Advertisement

दिन दहाड़े मर्डर फिर WhatsApp चैट डिलीट… Nikki से छुटकारा पाने के लिए साहिल ने ऐसे रची साजिश

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के बाद निक्की मर्डर केस ने इस समय दिल्ली में दहशत फैला दी है. इस केस में आरोपी साहिल ने दिन दहाड़े अपनी लॉन्ग टर्म लिव-इन गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया. इस मर्डर के पीछे की मुख्य वजह भी शादी ही बताई जा रही है. साहिल लिव-इन में […]

Advertisement
दिन दहाड़े मर्डर फिर WhatsApp चैट डिलीट… Nikki से छुटकारा पाने के लिए साहिल ने ऐसे रची साजिश
  • February 16, 2023 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के बाद निक्की मर्डर केस ने इस समय दिल्ली में दहशत फैला दी है. इस केस में आरोपी साहिल ने दिन दहाड़े अपनी लॉन्ग टर्म लिव-इन गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया. इस मर्डर के पीछे की मुख्य वजह भी शादी ही बताई जा रही है. साहिल लिव-इन में रहने के बाद निक्की से शादी करने से इनकार कर रहा था. कई सालों बाद वह परिवार वालों की पसंद से छिपकर शादी करने जा रहा था. इसी बात को लेकर निक्की और साहिल में झगड़ा हुआ और ये झगड़ा हत्या में तब्दील हो गया.

 

चैट की डिलीट

हैरानी की बात तो ये है कि ये हत्या सुबह करीब 8.30-9 बजे हुई थी. हत्या 10 फरवरी को की गई जिस दिन साहिल की शादी थी. पूछताछ में साहिल ने दावा किया कि वह उस समय काफी दुविधा में था. एक ओर उसकी शादी होने वाली थी दूसरी ओर निक्की उसपर शादी कैंसिल करने का दबाव बना रही थी. घरवालों का भी शादी के लिए दबाव था. इसलिए उसने हड़बड़ी और दुविधा में आकर इस मर्डर को अंजाम दिया. इसके बाद साहिल ने खुद कबूला कि उसने निक्की और उसकी व्हाट्सऐप चैट भी डिलीट कर दी थी.

हड़बड़ी में हुआ मर्डर?

पुलिस ने जानकारी दी है कि मर्डर के महज 15 दिन पहले से साहिल निक्की के साथ ही रह रहा था. इसके बाद उसने परिवार के दबाव में आकर शादी के लिए हामी भर दी. निक्की को जब इस बात का पता चला तो वह साहिल पर शादी कैंसिल करने के दबाव बनाने लगी. उसने शादी के दिन साहिल के साथ गोवा जाने का प्लान भी बना लिया था. लेकिन साहिल का टिकट नहीं हुआ फिर निक्की ने हिमाचल जाने का प्लान बनाया.

प्रेमी ने किया क़त्ल

बता दें, ये पूरा मामला इस साल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को सामने आया जब एक ढाबे के फ्रिज से एक युवती की लाश बरामद हुई. पुलिस ने जब आरोपी को धर दबोचा तो जो पूरा मामला सामने आया वो आपको भी डरा देगा. ये लाश निक्की यादव की थी जिसके लिव इन बॉयफ्रेंड ने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. जब उसके बॉयफ्रेंड साहिल को पकड़ा गया तो इस पूरे कृत्य से पर्दा उठा. साहिल ने खुद इस पूरी वारदात को कबूल किया है.

शादी को लेकर हुआ झगड़ा

दरअसल दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद जारी था. साहिल अपने परिवार से छिपकर साथ पढ़ने वाली निक्की के साथ लिव-इन में काफी समय से रह रहा था. इसके बाद निक्की उसपर शादी का दबाव बनाने लगी लेकिन दूसरी ओर साहिल ने परिवार की पसंद से शादी करने का फैसला किया. इस बात की खबर जब निक्की को पड़ी तो दोनों के बीच खूब बवाल हुआ और फिर साहिल ने निक्की की हत्या को अंजाम दिया. उसने निक्की को 9 फरवरी की रात गला घोंटकर हत्या कर दी. इसी दिन उसकी सगाई भी थी जिस बात से निक्की काफी नाराज़ थी. निक्की ने साहिल को मिलने के लिए बुलाया जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. और साहिल ने कार में फ़ोन केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement