जांच के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं… ईडी के समन पर बोले अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिले प्रवर्तन निदेशालय के समन पर आम आदमी पार्टी भड़की हुई है. इस बीच आज सीएम केजरीवाल ने खुद इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने कहा कि ईडी जांच के बहाने बुलाकार उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. सच्चाई तो यह है कि कोई […]

Advertisement
जांच के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं… ईडी के समन पर बोले अरविंद केजरीवाल

Vaibhav Mishra

  • January 4, 2024 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिले प्रवर्तन निदेशालय के समन पर आम आदमी पार्टी भड़की हुई है. इस बीच आज सीएम केजरीवाल ने खुद इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने कहा कि ईडी जांच के बहाने बुलाकार उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. सच्चाई तो यह है कि कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है.

चुनाव में प्रचार से रोकना चाहते हैं

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुझे गिरफ्तार करवाकर लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है और बीजेपी वाले इसमें ही सेंध लगाना चाहते हैं. मेरे वकीलों ने मुझे बताया है कि ईडी द्वारा भेजा गया समन अवैध है. जब जांच एजेंसी मुझे वैध समन भेजेगी तो मैं जरूर उनके सामने पेश होऊंगा.

तीसरे समन पर भी नहीं हुए पेश

बता दें कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में अब तक 3 समन भेजा है. तीसरे समन में केजरीवाल को बुधवार (3 जनवरी) को पूछताछ के बुलाया गया था. हालांकि केजरीवाल जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. उन्होंने जांच एजेंसी को दिए जवाब में कहा कि वो आश्चर्यचकित हैं कि ईडी ने उनके द्वारा उठाई गई आपत्ति का जवाब नहीं दिया. इसके बाद पहले के समन से मिलता जुलता समन एक बार फिर भेज दिया. उन्होंने कहा कि ईडी के पास इन समन का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने ईडी पर मनमाना व्यवहार करने और गैर पारदर्शी होने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें-

ED Summons Kejriwal: CM का ED के सामने पेश नहीं होने पर बीजेपी का निशाना, अरविंद केजरीवाल कुछ छिपा रहे हैं

Advertisement