Advertisement
  • होम
  • top news
  • KCR-केजरीवाल को नहीं भेजा न्योता, सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में दिखेंगे ये नेता

KCR-केजरीवाल को नहीं भेजा न्योता, सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में दिखेंगे ये नेता

बेंगलुरु: आखिरकार कर्नाटक को उसका मुख्यमंत्री मिल ही गया जहां एक बार फिर सिद्धारमैया को कांग्रेस ने राज्य की कमान सौंप दी है. वहीं सीएम रेस के दूसरे बड़े दावेदार डीके शिवकुमार को केवल डिप्टी सीएम के पद पर संतोष करना पड़ा. डिप्टी सीएम के साथ-साथ वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे. चार […]

Advertisement
KCR-केजरीवाल को नहीं भेजा न्योता, सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में दिखेंगे ये नेता
  • May 18, 2023 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: आखिरकार कर्नाटक को उसका मुख्यमंत्री मिल ही गया जहां एक बार फिर सिद्धारमैया को कांग्रेस ने राज्य की कमान सौंप दी है. वहीं सीएम रेस के दूसरे बड़े दावेदार डीके शिवकुमार को केवल डिप्टी सीएम के पद पर संतोष करना पड़ा. डिप्टी सीएम के साथ-साथ वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे. चार दिन के गहरे मंथन के बाद कांग्रेस आलाकमान ने ये फैसला लिया है. इसी के साथ शपथ समारोह की तारीख का भी ऐलान हो गया है. बता दें शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े विपक्षी दलों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. हालाँकि खबर है कि कांग्रेस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर समेत कई नेताओं को न्योता नहीं भेजा है.

विपक्षी दलों का मनोबल बढ़ा

दरअसल लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले हुए कर्नाटक चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा था. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दक्षिण भारत में अपने एकमात्र राज्य को खो दिया है वहीं कांग्रेस ने इस जीत से अपना पक्ष मजबूत कर लिया है. कांग्रेस की इस जीत से विपक्षी दलों का मनोबल भी बढ़ा है जिसने एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की कवायद शुरू कर दी है. ऐसे में 20 मई को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह को विपक्षी दलों की अनाधिकारिक मीटिंग के तौर पर देखा जा रहा है. इस मीटिंग में RJD, TMC और शिवसेना समेत कई बड़ी पार्टियों के नेतृत्व को बुलावा भेजा गया है.

लिस्ट में शामिल ये नेता

इस लिस्ट में कई नामों को शामिल नहीं किया गया है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर समेत कई नेता शामिल हैं। आइए देखते हैं किन नेताओं को कांग्रेस ने बुलावा भेजा है.

– बिहार के सीएम नीतीश कुमार
– बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
– तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
– झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
– पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
– सीपीआई के महासचिव डी राजा
– सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी
– बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
– एनसीपी प्रमुख शरद पवार
– महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
– अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Advertisement