लखनऊ, उत्तर प्रदेश का राजनीतिक (UP Politics) तापमान इस वक्त बढ़ा हुआ है. एक ओर जहां सत्ता में दोबारा ताजपोशी के बाद मुख्यमंत्री योगी एक्शन मोड में है. वहीं दूसरी ओर लगातार चुनावों में मिल रही हार के बाद विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरों के बीच चाचा शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की है. करीब 20 मिनट तक चली इस मुलाकात की खबर सामने के बाद अब राजधानी में चर्चा का बाजार गर्म है।
खबरों की माने तो शिवपाल सिंह यादव की मुख्यमंत्री योगी से हुई इस मुलाकात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. जिसके बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि मुलायम परिवार में भाजपा एक बार फिर से सेंध लगा सकती है. चुनाव से पहले जहां यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई थी. इसके बाद अब शिवपाल यादव के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही चाचा-भतीजे में विवाद शुरू हो गया. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद शिवपाल खेमे के लोगों को उम्मीद थी कि सपा प्रमुख चाचा शिवपाल को नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे. सपा विधायक दल की बैठक में शिवपाल को बुलावा तक नहीं भेजा गया और अखिलेश खुद सपा विधायक दल के नेता बन गए।
बात दे कि चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की हुई दो बैठकों में बुलाए नहीं जाने के बाद शिवपाल यादव नाराज होकर दिल्ली चले गए थे. जहां पर उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में शिवपाल ने बड़े भाई मुलायम को अपने आगामी राजनीतिक फैसले के बारे में जानकारी दी थी।
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…