लखनऊ, उत्तर प्रदेश का राजनीतिक (UP Politics) तापमान इस वक्त बढ़ा हुआ है. एक ओर जहां सत्ता में दोबारा ताजपोशी के बाद मुख्यमंत्री योगी एक्शन मोड में है. वहीं दूसरी ओर लगातार चुनावों में मिल रही हार के बाद विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरों के बीच चाचा शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की है. करीब 20 मिनट तक चली इस मुलाकात की खबर सामने के बाद अब राजधानी में चर्चा का बाजार गर्म है।
खबरों की माने तो शिवपाल सिंह यादव की मुख्यमंत्री योगी से हुई इस मुलाकात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. जिसके बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि मुलायम परिवार में भाजपा एक बार फिर से सेंध लगा सकती है. चुनाव से पहले जहां यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई थी. इसके बाद अब शिवपाल यादव के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही चाचा-भतीजे में विवाद शुरू हो गया. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद शिवपाल खेमे के लोगों को उम्मीद थी कि सपा प्रमुख चाचा शिवपाल को नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे. सपा विधायक दल की बैठक में शिवपाल को बुलावा तक नहीं भेजा गया और अखिलेश खुद सपा विधायक दल के नेता बन गए।
बात दे कि चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की हुई दो बैठकों में बुलाए नहीं जाने के बाद शिवपाल यादव नाराज होकर दिल्ली चले गए थे. जहां पर उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में शिवपाल ने बड़े भाई मुलायम को अपने आगामी राजनीतिक फैसले के बारे में जानकारी दी थी।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…