• होम
  • top news
  • UP Politics: मुलयाम परिवार में फिर होगी टूट! शिवपाल यादव के भाजपा में जाने की अटकले तेज

UP Politics: मुलयाम परिवार में फिर होगी टूट! शिवपाल यादव के भाजपा में जाने की अटकले तेज

UP Politics: लखनऊ, उत्तर प्रदेश का राजनीतिक (UP Politics) तापमान इस वक्त बढ़ा हुआ है. एक ओर जहां सत्ता में दोबारा ताजपोशी के बाद मुख्यमंत्री योगी एक्शन मोड में है. वहीं दूसरी ओर लगातार चुनावों में मिल रही हार के बाद विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव से […]

मुलयाम परिवार में फिर होगी टूट, शिवपाल यादव के भाजपा में जाने की अटकले तेज
inkhbar News
  • March 31, 2022 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Politics:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश का राजनीतिक (UP Politics) तापमान इस वक्त बढ़ा हुआ है. एक ओर जहां सत्ता में दोबारा ताजपोशी के बाद मुख्यमंत्री योगी एक्शन मोड में है. वहीं दूसरी ओर लगातार चुनावों में मिल रही हार के बाद विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरों के बीच चाचा शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की है. करीब 20 मिनट तक चली इस मुलाकात की खबर सामने के बाद अब राजधानी में चर्चा का बाजार गर्म है।

भाजपा में जाने की अटकलें

खबरों की माने तो शिवपाल सिंह यादव की मुख्यमंत्री योगी से हुई इस मुलाकात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. जिसके बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि मुलायम परिवार में भाजपा एक बार फिर से सेंध लगा सकती है. चुनाव से पहले जहां यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई थी. इसके बाद अब शिवपाल यादव के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई है।

अखिलेश से है नाराजगी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही चाचा-भतीजे में विवाद शुरू हो गया. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद शिवपाल खेमे के लोगों को उम्मीद थी कि सपा प्रमुख चाचा शिवपाल को नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे. सपा विधायक दल की बैठक में शिवपाल को बुलावा तक नहीं भेजा गया और अखिलेश खुद सपा विधायक दल के नेता बन गए।

मुलायम से भी की थी मुलाकात

बात दे कि चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की हुई दो बैठकों में बुलाए नहीं जाने के बाद शिवपाल यादव नाराज होकर दिल्ली चले गए थे. जहां पर उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में शिवपाल ने बड़े भाई मुलायम को अपने आगामी राजनीतिक फैसले के बारे में जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav Congratulates Satish Mahana: राइट साइड से आए हैं, लेकिन लेफ्ट का भी ध्यान रखिएगा, अखिलेश ने यूँ दी सतीश महाना को बधाई

IPL 2022 RCB vs KKR Match Preview: आज भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स