Advertisement
  • होम
  • top news
  • RBI: आरबीआई के एक्शन के बाद जानें आपके पेटीएम अकाउंट, बैलेंस और फास्टैग का क्या होगा?

RBI: आरबीआई के एक्शन के बाद जानें आपके पेटीएम अकाउंट, बैलेंस और फास्टैग का क्या होगा?

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी Paytm के ग्राहकों के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है. बता दें कि मार्च के बाद से आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की लगभग सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल केवल ट्रांसफर और निकासी ही संभव है, लेकिन 29 फरवरी से आप अपना बैलेंस या […]

Advertisement
RBI: आरबीआई के एक्शन के बाद जानें आपके पेटीएम अकाउंट, बैलेंस और फास्टैग का क्या होगा?
  • February 2, 2024 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी Paytm के ग्राहकों के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है. बता दें कि मार्च के बाद से आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की लगभग सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल केवल ट्रांसफर और निकासी ही संभव है, लेकिन 29 फरवरी से आप अपना बैलेंस या फास्टैग टॉप-अप नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही आप अपने खाते में पैसा जमा नहीं कर सकते है. तो आइए जाने पेटीएम के खिलाफ आरबीआई के एक्शन का यूजर्स पर क्या असर होगा…

1. क्या पेटीएम के द्वारा यूपीआई पेमेंट संभव है?

आरबीआई के एक्शन से उन यूजर्स को थोड़ी परेशानी हो सकती है जिन्होंने अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट को यूपीआई से लिंक कर लिया है. बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में 29 फरवरी तक ही पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है, और इसके बाद इसे खत्म होने तक इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अगर आपका यूपीआई एड्रेस एसबीआई और आईसीआईसीआई जैसे किसी दूसरे बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो आरबीआई के इस एक्शन से आप पर कोई असर नहीं होगा.RBI nod to Paytm Payments Bank to operate as Bharat Bill Payment Operating  Unit | पेटीएम पेमेंट्स बैंक को RBI की मंजूरी: अब भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग  यूनिट के रूप में काम

2. क्या दुकानदार पेटीएम के द्वारा पेमेंट स्वीकार करेंगे?

साथ ही जो दुकानदार अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में पैसा रिसीव करते हैं, वो पेमेंट रिसीव अब नहीं कर पाएंगे. इसकी वजह ये है कि उनके अकाउंट्स में फ्रेड क्रेडिट की अनुमति नहीं है, और कई कंपनियों के पास दूसरी कंपनियों के क्यूआर स्टिकर्स हैं जिनके जरिए वो डिजिटल पेमेंट्स स्वीकार कर सकते हैं.

3. आपके वॉलेट बैलेंस का अब क्या होगा?

दरअसल आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प यही है कि आप अपना वॉलेट बैलेंस अपने बैंक अकाउंट में अब ट्रांसफर कर लें, और आप वहां पड़े पैसों से बिजली और टेलिफोन का बिल भी दे सकते हैं.

4. फूड और फ्यूल जैसे सब-वॉलेट का क्या होगा?

आरबीआई ने पेटीएम को किसी भी पीपेड इंस्ट्रूमेंट में फंड स्वीकार करने से रोक दिया गया है. इनमें नेशनल कॉमल मोबिलिटी कार्ड्स भी शामिल किया गया है जिसका प्रयोग मेट्रो, फूड और फ्यूल वॉलेट में ही होता है. मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है लेकिन 29 फरवरी के बाद इसमें फ्रेश फंड्स नहीं जोड़ा जायेगा.

5. पेटीएम के जरिए लिए लोन का अब क्या होगा?

पेटीएम के द्वारा लोन लेने वालों को लगातार रिपेमेंट करते रहना होगा, क्योंकि ये लोग थर्ड-पार्टी लेंडर का है, पेटीएम का नहीं है, अगर कोई कर्जदार समय पर भुगतान नहीं करता है,तो उसका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हो सकता है.

झारखंड: आज चंपई सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ, राज्यपाल ने दिया न्यौता

Advertisement