Advertisement
  • होम
  • top news
  • छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं, उनकी परंपरा का क्या होगा?- पीएम के UCC वाले बयान पर बोले CM बघेल

छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं, उनकी परंपरा का क्या होगा?- पीएम के UCC वाले बयान पर बोले CM बघेल

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समान नागरिक संहिता पर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आप (पीएम मोदी) हमेशा सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से ही क्यों सोचते हैं? यहां छत्तीसगढ़ में आदिवासी रहते हैं, उनके नियम तो रूढ़ि परंपरा के मुताबिक हैं. अब अगर देश […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं, उनकी परंपरा का क्या होगा?- पीएम के UCC वाले बयान पर बोले CM बघेल
  • June 27, 2023 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समान नागरिक संहिता पर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आप (पीएम मोदी) हमेशा सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से ही क्यों सोचते हैं? यहां छत्तीसगढ़ में आदिवासी रहते हैं, उनके नियम तो रूढ़ि परंपरा के मुताबिक हैं. अब अगर देश में समान नागरिक संहिता लागू कर देंगे तो उनकी रूढ़ि परंपरा का क्या होगा? बघेल ने कहा कि इस देश में बहुत सारी जातियां हैं और सरकार को सबकी भावनाओं को देखना होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने UCC पर क्या कहा?

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को पांच नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है जहां पीएम ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद वह भाजपा के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का ज़िक्र भी किया और कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग UCC पर मुस्लिमों को भड़का रहे हैं.

वोट बैंक के लिए अफवाह फैला रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग हैं जो तीन तलाक की वकालत करते हैं. भारत के मुसलमान भाई-बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल हैं जो उन्हें भड़काकर उनका फायदा उठाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर मुस्लिम भाई-बहनों को भड़का रहे हैं क्या एक ही परिवार में दो तरह के नियम चलते हैं?

पीएम मोदी ने UCC पर और क्या कहा?

यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में पीएम मोदी ने आगे कहा कि लोगों को गलत अफवाह फैलाते हैं कि एक ही परिवार में हर एक के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। वह आगे सवाल करते हैं कि क्या इस तरह परिवार चल पाएगा? उन्होंने आगे कहा कि एक ओर सुप्रीम कोर्ट डंडा चला रही है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग नहीं चाहते हैं. वह आगे कहते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए देशहित ही सर्वोपरि है जिनके लिए दल से बड़ा देश है.

Advertisement