October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • top news
  • फिर मोदी-शाह और फडणवीस भी हमारी पार्टी में शामिल होंगे… संजय राउत का बड़ा बयान
फिर मोदी-शाह और फडणवीस भी हमारी पार्टी में शामिल होंगे… संजय राउत का बड़ा बयान

फिर मोदी-शाह और फडणवीस भी हमारी पार्टी में शामिल होंगे… संजय राउत का बड़ा बयान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 19, 2023, 3:57 pm IST
  • Google News

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आप (शिंदे सेना) यह क्यों कह रहे हैं कि मुंबई पर कब्जा हो जाएगा? क्या मुंबई तुम्हारे बाप की है? अगर हिम्मत है तो फिर चुनाव में उतरो. राउत ने कहा कि पाकिस्तान में तीन-तीन ‘अ’ चलते हैं- अल्लाह, अमेरिका और आर्मी. वही, भारत में सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स है. इसके साथ ही शिवसेना (UBT) सांसद ने कहा कि पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेता झूठे हैं.

सब हमारी पार्टी में शामिल होंगे

संजय राउत ने आगे कहा कि राज्य और केंद्र में हमारी सरकार आने दो, फिर नरेंद्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस हमारी पार्टी में शामिल होंगे. लेकिन उन्हें पार्टी में शामिल करना है या नहीं इसका फैसला उद्धव ठाकरे ही लेंगे. राउत ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि ये सब बाघ की खाल पहने हुए भेड़िये हैं.

शिवसेना को नहीं चुरा सकता

राउत ने कहा कि शिंदे की शिवसेना के पास डुप्लीकेट माल का ढेर हैं. लेकिन हमारी पार्टी बालासाहेब ठाकरे का असली सच्चा बीज है. हमारी शिवसेना को कोई नहीं चुरा सकता है. हमारे बाप दिल्ली में नहीं बैठे हैं. हमारे बाप बालासाहेब ठाकरे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी असली लड़ाई महाराष्ट्र के गद्दारों के खिलाफ है.

अब दिल्ली में है आलाकमान

बता दें कि, इससे पहले संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि वह (शिंदे) महाराष्ट्र में बाला साहेब और शिवसेना की बात करते हैं लेकिन दिल्ली जाकर मुजरा करने लगते हैं. राउत ने कहा कि असली शिवसेना कभी किसी के आगे नहीं झुकी. सांसद संजय राउत ने कहा कि पहले शिवसेना का आलाकमान महाराष्ट्र में था लेकिन अब आलाकमान दिल्ली में है. इस सरकार को बने हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. इससे साफ पता चल रहा है कि यह सरकार जा रही है.

महाराष्ट्र: BJP नेता किरीट सोमैया के खिलाफ संजय राउत ने किया मानहानि का केस, जानें क्या है पूरा मामला

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन