नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 8 फरवरी को राज्यसभा में सांसदों की विदाई के अवसर पर सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा में जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उन्हें शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सदन और देश के प्रति योगदान की जमकर सराहना की. उन्होंने मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी, वो हम सबको बहुत याद आएंगे.
पीएम मोदी ने सांसदों की विदाई पर कहा कि हमें हमेशा मनमोहन सिंह जी का मार्गदर्शन मिला है. मनमोहन सिंह एक सजग सांसद का उदाहरण हैं. पीएम ने कहा कि सभी सांसद अनमोल विरासत छोड़कर जाते हैं. इस सदन में मनमोहन सिंह का विशेष योगदान है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसदों की कभी विदाई नहीं होती है, छाप हमेशा सदन में मौजूद रहती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम और रिटायर हो रहे राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह के बारे में कहा कि वो 6 बार सदन के सदस्य रहे, उनसे हमारा वैचारिक मतभेद जरूर रहा, लेकिन सदन में उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है. उन्होंने कई बार सदन का मार्गदर्शन किया है. जब भी सांसदों के योगदान की चर्चा होगी, उस वक्त मनमोहन सिंह का जिक्र जरूर होगा. मनमोहन सिंह जी एक मौके पर व्हीलचेयर में आए वोट किया. वे लोकतंत्र को ताकत देने आए थे. उनके लिए खास तौर पर मेरी प्रार्थना है कि वे हमारा मार्गदर्शन करते रहें.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…