Advertisement
  • होम
  • top news
  • इंदौर हादसा: उजड़ गया जुड़वा बच्चियों का संसार, माँ की मौत से अंजान… 2 वर्षीय भाई की भी खबर नहीं

इंदौर हादसा: उजड़ गया जुड़वा बच्चियों का संसार, माँ की मौत से अंजान… 2 वर्षीय भाई की भी खबर नहीं

इंदौर: रामनवमी का त्योहार इंदौर के कई परिवारों के लिए मातम लेकर आया जहां इंदौर के पटेल नगर में हुए हादसे में 13 लोगों की मौत से पूरा देश सन्न है. बिलेश्वर मंदिर की छत ढहने से कई ज़िंदगियां तबाह हो गईं और अपने पीछे वो मार्मिक कहानियां छोड़ गईं जिसे सुनकर आपका भी कलेजा […]

Advertisement
  • March 30, 2023 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर: रामनवमी का त्योहार इंदौर के कई परिवारों के लिए मातम लेकर आया जहां इंदौर के पटेल नगर में हुए हादसे में 13 लोगों की मौत से पूरा देश सन्न है. बिलेश्वर मंदिर की छत ढहने से कई ज़िंदगियां तबाह हो गईं और अपने पीछे वो मार्मिक कहानियां छोड़ गईं जिसे सुनकर आपका भी कलेजा दर्द से फट जाएगा. ऐसी ही कहानी है हादसे में अपनी मां को खोने वाली दो जुड़वा बहनों की जो अभी भी इस बात से अंजान हैं कि मंदिर में हवन में गया उसका परिवार अब नहीं बचा है.

शिव मंदिर गए थे पर…

6 साल की मासूम एलिना और उसकी जुड़वा बहन को अब तक इस बात की खबर नहीं है कि उसकी मम्मी इस दुनिया में नहीं रहीं। जुड़वा बहनों के दो साल के भाई की भी कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्चियों का पूरा परिवार रामनवमी की सुबह भगवान शिव के मंदिर गया था. इसके चंद सेकंड में जुड़वा बहनों की दुनिया उजड़ गई।

मासूमियत देख कर पिछल जाएगा जी

हादसे में घायल 6 वर्षीय जुड़वा बहनों को (एप्पल अस्पताल (निजी अस्पताल) में भर्ती करवाया गया है. दोनों को परिवार मोबाईल में उलझाए हुए था. पूछने पर दोनों ने मीडिया को बताया कि हम गिर गए थे. कहां गए थे के सवाल पर वह कहती हैं- भगवान शिव के मंदिर गए थे और वहीं गिर गए थे. मासूम बच्चियां इससे अधिक और कुछ नहीं जानती हैं. बच्चियों की देख रेख कर रहा परिवार इस समय सदमे में हैं. दोनों जुड़वा बहनें मोबाइल देख रही थीं लेकिन दोनों की आँखों में उनकी माँ को लेकर कई सवाल थे. भूमिका बताती है कि उसके परिहार के 6 लोग मंदिर गए थे जिसमें से 4 तो आ गए लेक्रिन दो साल का बच्चा कर उनकी माँ का अभी भी कुछ पता नहीं है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

Advertisement