Russia Ukraine War: नहीं रूकेगी जंग, दूसरे देशों में तैनात सैनिकों को यूक्रेन भेज भारी तबाही करने की तैयारी में रूस

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी हमले का आज 24वां दिन है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच चल रही ये जंग (Russia Ukraine War) अब और भी भीषण हो सकती है. रूस ने दूसरे देशों में तैनात अपने सैनिकों को यूक्रेन में हमला करने के लिए भेजने का फैसला किया है. कीव इंडीपेंडेंट न्यूज एजेंसी के अनुसार रूसी सेना के 102वें बेस की कुछ यूनिट्स को यूक्रेन भेजने की तैयारी रूस कर रहा है. रूस के इस फैसले को यूक्रेन पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

ज्यादा भीषण होगा युद्ध

यूक्रेन पर हमले के लिए सैनिकों की संख्या बढ़ाने के रूस के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि अब युद्ध जल्द समाप्त होने वाला नहीं है और युद्ध के और भीषण होने की संभावना है. इसी बीच शुक्रवार को यूक्रेनी सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिख कर बताया कि यूक्रेन के लोग रूसी सेना के हमले का बहादुरी से प्रतिरोध कर रहे है. उन्होंने लिखा कि यूक्रेन के लोग अपने साहस और हिम्मत से रूसी सेना को हैरत में डाल रहे है.

समझौते की उम्मीद भी बढ़ी

बता दे यूक्रेन पर रूसी सेना ने 24 फरवरी को हमला किया था. जिसके बाद से ही दोनों देशों के सेनाओं जंग में एक दूसरे के सामने है. जंग के बीच दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कई दौर की शांति वार्ता भी हो चुकी है. हालांकि इन वार्ताओं का अभी कुछ सार्थक परिणाम निकल नहीं सका है. यूक्रेन के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेदिंस्की ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी की दोनों देश मतभेदों को दूर कर समझौते के करीब पहुंच गए है. मेदिंस्की ने कहा कि यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की कोशिश छोड़ने को लेकर समझौते को लगभग तैयार हो गया है.

 

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Tags

"Russia Ukraine attacknatoRussiaRussia plans to transfer troops from Armeniarussia ukraine attack newsrussia ukraine conflictrussia ukraine latest newsrussia ukraine newsrussia ukraine news in hindirussia ukraine news live updaterussia ukraine warrussia ukraine war newsUkraineUkraine News in HindiVladimir Putinvolodymyr zelenskyyWorld News in Hindiन्यूक्लियर रिएक्टरयूक्रेनरूसरूस यूक्रेन युद्धरूस सैनिक अर्मेनिया यूक्रेनव्लादिमिर पुतिन russia ukraine
विज्ञापन