Advertisement
  • होम
  • top news
  • Stock Market Opening: शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर लड़खड़ाया, सेंसेक्स 76,400 के नीचे तो निफ्टी 23250 से फिसला

Stock Market Opening: शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर लड़खड़ाया, सेंसेक्स 76,400 के नीचे तो निफ्टी 23250 से फिसला

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाज़ार की चाल आज मिलिजुली सॉकर के साथ नज़र आ रही है. मार्केट हरे निशान पर खुलकर तुरंत फिसल गया. भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रही लेकिन खुलते ही निफ्टी ने अपनी बढ़त खो दी और लाल निशान पर लौट आया। एनएसई के अग्रिम गिरावट अनुपात पर नजर डालें तो […]

Advertisement
Stock Market Opening: शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर लड़खड़ाया, सेंसेक्स 76,400 के नीचे तो निफ्टी 23250 से फिसला
  • June 11, 2024 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाज़ार की चाल आज मिलिजुली सॉकर के साथ नज़र आ रही है. मार्केट हरे निशान पर खुलकर तुरंत फिसल गया.

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रही लेकिन खुलते ही निफ्टी ने अपनी बढ़त खो दी और लाल निशान पर लौट आया। एनएसई के अग्रिम गिरावट अनुपात पर नजर डालें तो 1468 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि 551 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बैंक निफ्टी में भी भारी गिरावट आई है और यह 49,530 के निचले स्तर पर चला गया।

ओपनिंग में बाजार की हलचल

BSE का सेंसेक्स 190.82 अंक या 0.25 फीसदी चढ़कर 76,680 के स्तर पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 24.55 (0.11) फीसदी की बढ़त के साथ 23,283 के स्तर पर खुला है.

निफ्टी-सेंसेक्स शेयरों का हाल

निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी और 21 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है, यानी बराबरी की स्थिति चल रही है।

बीएसई का बाजार पूंजीकरण

बीएसई का बाजार पूंजीकरण घटकर 426.89 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है, जो कल सोमवार को 424.89 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।

किस सेक्टर में गिरावट और किसमें बढ़त?

बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेडिसिन, प्राइवेट बैंक, सांख्यिकी स्टॉक और मिड-स्मॉल स्कॉच सेक्टर के शेयरों में गिरावट का आकलन किया जा रहा है। सबसे ज्यादा 1.40 फीसदी की तेजी रियल्टी स्टॉक में और 0.34-0.34 फीसदी का कारोबार मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिल रहा है।

गिफ्ट निफ्टी की कैसी थी हालत ?

भारतीय शेयर बाजार के लिए संकेतक का काम करने वाले गिफ्ट निफ्टी में भी आज तेजी देखी जा रही थी. यह 23.85 अंक यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 23271 के लेवल पर काम कर रहा था।

बीएसई फोटो सुबह 9.33 बजे

फिलहाल बीएसई में 3081 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिनमें से 2100 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है। 870 शेयरों में गिरावट है और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 151 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है जबकि 34 शेयर लोअर सर्किट का दबाव झेल रहे हैं. 134 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर नजर आ रहे हैं, 8 शेयर ऐसे हैं जो एक साल की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

इंडिया VIX में गिरावट आई

भारत अस्थिरता सूचकांक (INDIA VIX) में 2.89 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यह अब बेहद संतुलित स्तर पर आ गया है और इसमें जो भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता था, वह अब थमता नजर आ रहा है।

Also read….

Apple और OpenAI की पार्टनरशिप में आई दरार! एलन मस्क बोले- बैन कर दूंगा एप्पल डिवाइस

Advertisement