नई दिल्ली। मणिपुर मामले को लेकर संसद के मानसून सत्र में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. विपक्षी सांसद इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मणिपुर पर चुप्पी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा […]
नई दिल्ली। मणिपुर मामले को लेकर संसद के मानसून सत्र में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. विपक्षी सांसद इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मणिपुर पर चुप्पी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी संसद में आकर मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो आसमान नहीं फट जाएगा?.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज पूरी दुनिया मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा कर रही है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इसपर बोलने के लिए तैयार नहीं है. हमारी सिर्फ छोटी सी मांग है कि मणिपुर में इस वक्त जैसे गंभीर हालात है उसपर पीएम मोदी चर्चा करने के लिए सदन में आए.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी मणिपुर के मसले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र के मंदिर और संविधान को धोखा दिया है. पिछले 9 सालों में उन्होंने लोकतांत्रिक और संसदीय परंपराओं को तिलांजलि देने का काम किया है. ढाई महीने से मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री को सदन में इसपर बोलना चाहिए.
सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं लेकिन विपक्ष नहीं चाहता…. मणिपुर मामले पर शाह