नई दिल्ली: अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं जिसके लिए 26 विपक्षी दल एक ही मंच पर आ गए हैं. विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मात देने के लिए हाथ मिला लिया है जिसमें कांग्रेस, राजद और टीएमसी समेत देश की कई क्षेत्रियों और राष्ट्रिय पार्टियां शामिल हैं. इसी क्रम […]
नई दिल्ली: अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं जिसके लिए 26 विपक्षी दल एक ही मंच पर आ गए हैं. विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मात देने के लिए हाथ मिला लिया है जिसमें कांग्रेस, राजद और टीएमसी समेत देश की कई क्षेत्रियों और राष्ट्रिय पार्टियां शामिल हैं. इसी क्रम में 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक हुई जिसमें भाजपा विरोधी गठबंधन पर मुहर लगी है. विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लयूसिव एलायंस) रखा है.
दरअसल विपक्षी नेताओं के अनुसार ये नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने सुझाया था. आइए जानते हैं कि विपक्षी महाजुटान में और किन नामों पर चर्चा हुई थी और किस नेता ने क्या नाम सुझाया था. सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बैठक के दौरान इंडियन पॉपुलर फ्रंट का नाम सुझाया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के महागठबंधन का नाम इंडियन मेन फ्रंट रखने की मांग की थी. हालांकि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी लेफ्ट फ्रंट के चलते फ्रंट शब्द नहीं चाहती थीं जिसके बाद ममता बनर्जी और राहुल गांधी के दिए हुए नाम पर मुहर लगी.
हालांकि इस दौरान INDIA नाम के फुल फॉर्म को लेकर विवाद रहा था. एनडीए के D-डेमोक्रेटिक को नीतीश कुमार डेवलपमेंटल करना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस को यहाँ मन्ना पड़ा. कांग्रेस इंडिया नाम पर सहमत हो गई थी लेकिन इसके फुल फॉर्म को लेकर विवाद रहा. इसके बाद फुल फॉर्म Indian Democratic Inclusive Alliance रखी गई जो तकनीकी तौर पर IDIA था लेकिन इसमें INDIAN से IN लेकर बोला इंडिया जाएगा. आखिर में बाकी दलों ने भी INDIAN नाम पर सहमति बना ली. आखिर में I-इंडियन N-नेशनल D-डेवलपमेंटल I-इंक्लूसिव A- एलायंस नाम रखा गया क्योंकि NDA में D का अर्थ डेमोक्रेटिक है इसलिए कांग्रेस ने भी बाकी दलों की बात मान ली. डेमोक्रेटिक का डेवलपमेंटल कर दिया गया जिसपर नीतीश भी संतुष्ट हो गए.