मुंबई: महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला जहां अजित पवार की बगावत से NCP टूट गई है. अजित पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे के गुट से हाथ मिला लिया है जहां अब उन्हें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की कुर्सी सौप दी गई है. अभी अजित पवार को उपमख्यमंत्री बने चौबीस घंटे भी नहीं बीते हैं कि उनके खेमे में सेंध लगती नजर आ रही है. अजीत पवार के साथ मौजूद सांसदों ने पाला बदलना शुरू कर दिया है.
सियासी बवाल के बाद एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे का बड़ा बयान सामने आया है जिन्होंने कहा है कि वह अब शरद पवार के साथ में हैं. बता दें, अमोल उन सांसदों में से एक हैं जो अजित पवार के साथ रविवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नज़र आए थे. अब अजित पवार को कोल्हे के पाला बदल लेने से बड़ा झटका लग सकता है. NCP सांसद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘जब दिल और दिमाग में जंग हो तो दिल की सुनो. शायद दिमाग कभी कभी नैतिकता भूल जाता है … पर दिल कभी नहीं.’
कोल्हे ने इस ट्वीट में NCP प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, जंयत पाटिल और जितेन्द्र आव्हाण को भी टैग किया गया. दूसरी ओर NCP की कलह के बाद अजित पवार का दावा है कि उनको एनसीपी के और भी कई विधायकों और नेताओं का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने रविवार शाम अपनी प्रेस वार्ता में ये बात कही है हालांकि उनकी ओर के कई नेताओं और विधायकों ने शरद पवार की ओर समर्थन जताना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि यदि अजित पवार के साथ एक तिहाई विधायकों का समर्थन होगा तो उन्हें एनसीपी का नाम और चुनावी चिन्ह मिलने में आसानी होगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोल्हे के इस ट्वीट की अहमियत और भी अधिक हो जाती है.
भाजपा पर हमला करते हुए शरद पवार ने कहा कि, समाज में खाई पैदा की जा रही है। आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकारी गिरा दी। देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हो रहा है।
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…