नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के दिन हुए हिंसा के आरोपी को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम पर फिर से पथराव किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी की तलाश के दौरान पुलिस जब एक महिला से पूछताछ कर रही था, उसी समय घरों से पुलिस टीम के ऊपर पथराव शुरू हो गया।
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार के दिन हुई हिंसा मामले में फोरेंसिक टीम जांच करने आज घटना स्थल पर पहुंची . टीम के सदस्य हिंसा वाले स्थान की गहनता से जांच कर सबूतों को जुटाया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम भी इस समय हिंसा स्थल पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश रचने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शनिवार शाम को हुई भीषण हिंसा में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस हिंसा से जुड़े 150 से अधिक वीडियों सामने आ चुके. इन्हीं वीडियों के आधार पर दिल्ली पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
हिंसा में घायल हुए सब-इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने उनके घर पर जाकर मुलाकात की है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सब-इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…