Advertisement

नेपाल का वो होटल जहां रुके थे सीमा-सचिन… 500 रुपए किराए में गुजारी 7 रातें

नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में जिस प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है वह सचिन और सीमा की प्रेम कहानी है. सीमा जो पाकिस्तान से है और तीन देशों की सरहद लांघकर सचिन के लिए भारत आई है. सीमा का कहना है वह सचिन से प्यार करती है इसलिए वह अवैध तरीके से […]

Advertisement
नेपाल का वो होटल जहां रुके थे सीमा-सचिन… 500 रुपए किराए में गुजारी 7 रातें
  • July 20, 2023 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में जिस प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है वह सचिन और सीमा की प्रेम कहानी है. सीमा जो पाकिस्तान से है और तीन देशों की सरहद लांघकर सचिन के लिए भारत आई है. सीमा का कहना है वह सचिन से प्यार करती है इसलिए वह अवैध तरीके से भारत आई. दूसरी ओर सीमा हैदर पर खुफिया एजेंसी की जासूस होने का भी आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच यूपी ATS कर रही है.

सिंगल बेडरूम, 500 रुपये किराया और 7 रातें... जहां रुके सीमा-सचिन, उस होटल की कहानी

काठमांडू में की शादी

बता दें, सीमा हैदर पहले से ही शादीशुदा है जिसके पहले पति गुलाम हैदर के साथ चार बच्चे भी हैं. वह अपने चारों बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई है. लेकिन वह सीधे तौर पर पाकिस्तान से भारत नहीं आई थी. सीमा ने भारत में प्रवेश करने के लिए पहले पाकिस्तान से दुबई और फिर दुबई से नेपाल का सफर तय किया. सीमा नेपाल में राजधानी काठमांडू में सचिन से मिली थी जहां दोनों ने एक होटल में एक सप्ताह साथ बिताया था. दोनों ने यहां फ़र्ज़ी नामों का इस्तेमाल किया और होटल न्यू विनायक में 500 रूपए प्रति दिन के हिसाब से एक कमरा लिया. दोनों ने नेपाल में अधिकांश समय होटल के कमरे में ही बिताया. होटल के उस कमरा नंबर 204 की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें दोनों ने शादी वाला वीडियो भी बनाया था.

सिंगल बेडरूम, 500 रुपये किराया और 7 रातें... जहां रुके सीमा-सचिन, उस होटल की कहानी

फ़र्ज़ी नाम से बुक किया होटल

काठमांडू के न्यू विनायक होटल में सचिन और सीमा ने होटल बुक किया था भारत आने से पहले दोनों ने एक सप्ताह तक वहाँ समय बिताया। इसके बाद सीमा हैदर ने नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री की. इस मामले की जांच में सामने आया है कि सीमा और सचिन ने होटल में ठहरने के लिए फ़र्ज़ी नामों का इस्तेमाल किया था. सबसे पहले सचिन ने होटल में कमरा बुक करवाया और कहा कि उसकी पत्नी सीमा भी आ रही है जो उसके साथ रुकेगी. इसके कुछ समय बाद सीमा हैदर भी नेपाल पहुंच गई जिसके बाद दोनों ने यहां सात दिनों तक समय बिताया. अब फ़र्ज़ी नाम से होटल बुक करवाने की बात सामने आने के बाद एक बार फिर सीमा और सचिन की प्रेम कहानी सवालों के घेरे में है.

Advertisement