Haryana Violence: पलवल तक पहुंची मेवात हिंसा की आग , 4 ट्रक जलकर खाक

पलवल: बीते सोमवार को हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम के सोहना में हुई हिंसा की आग अब बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को भी चार ट्रक इस हिंसा की आग में ख़ाक हो गए जो होडल से पुन्हाना सड़क मार्ग पर खड़े थे. इस दौरान दंगाइयों ने चारों ट्रकों के साथ-साथ मस्जिद के पास […]

Advertisement
Haryana Violence: पलवल तक पहुंची मेवात हिंसा की आग , 4 ट्रक जलकर खाक

Riya Kumari

  • August 1, 2023 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पलवल: बीते सोमवार को हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम के सोहना में हुई हिंसा की आग अब बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को भी चार ट्रक इस हिंसा की आग में ख़ाक हो गए जो होडल से पुन्हाना सड़क मार्ग पर खड़े थे. इस दौरान दंगाइयों ने चारों ट्रकों के साथ-साथ मस्जिद के पास खड़ी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा पलवल के परशुराम कॉलोनी में भी कई झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया गया है जहां कई झुग्गियां जलकर ख़ाक हो गई हैं.

दुकानों में की गई लूटपाट

दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन कई घर जलकर राख हो गए. दंगाइयों ने चारों ट्रकों को मंगलवार की सुबह आग के हवाले किया था जिससे पहले उन्मादी भीड़ ने ट्रकों में भरे सामान की लूट भी की. होडल में गांधी चौक पर स्थित रेडीमेड कपड़े की तीन दुकानों से भी लूटपाट की खबर है. इन तीनों दुकानों के शटर को तोड़कर दंगाइयों ने यहां से लाखों का सामान लूटा है. इतना ही नहीं कुछ लोग पुराना जी.टी रोड पर एक साईकिल दुकान से भी साइकिलों को लूटकर ले गए.

नूंह हिंसा की वजह से गरमाया माहौल

एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि नूंह में हुई हिंसा गलत है जहां कुछ शरारती तत्वों ने समाज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. शरारती तत्वों ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर पलवल में भी गाड़ियों में तोड़फोड़ की है जहां ट्रकों में आग लगा दी गई है. कुछ दुकानों का शटर तोड़कर सामान भी ले जाया गया है.

अब तक क्या-क्या हुआ?

दरअसल हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर पथराव किया गया था. इससे हिंसा भड़क गई और दो गुटों में पत्थरबाजी के साथ फायरिंग हुई. इस दौरान दो होमगार्ड समेत पांच लोगों की जान जा चुकी है वहीं 50 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी घायल हैं. मेवात के नूंह से इस हिंसा की शुरुआत हुई जो गुड़गांव तक पहुंच गई है. एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत पांच जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement