18 जून को प्रसारित होगा मन की बात का 102वां एपिसोड, PM मोदी देशवासियों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 102वां एपिसोड 18 जून को प्रसारित होगा. इस दौरान पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों को लेकर देशवासियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले 28 मई को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 101वां एपिसोड प्रसारित हुआ था. बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं. लेकिन इस बार पीएम के अमेरिकी दौरे पर जाने की वजह से यह कार्यक्रम पहले ही प्रसारित होगा.

101वें एपिसोड में ये कहा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को प्रसारित हुए मन की बात के 101वें एपिसोड में संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि नई संसद के उद्घाटन का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का यह नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 25 साल देश के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं.

युवा संगम का जिक्र किया

पीएम मोदी ने मन की बात के 101वें एपिसोड में युवा संगम कार्यक्रम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि युवा संगम के पहले दौर में 1200 के करीब युवाओं ने देश के 22 राज्यों की यात्रा की. हर कोई युवा जो इसका हिस्सा रहा, वे ऐसी यादें लेकर लौटा जो जीवन भर उनके दिल में बसी रहेंगी.

संग्रहालयों को लेकर ये कहा

मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने संग्राहलयों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में एक अनूठा संग्रहालय है, म्यूजियो कैमरा. जिसमें 1860 के बाद के युग से संबंधित 8,000 से ज्यादा कैमरों का संग्रह है. इसके साथ ही तमिलनाडु के संभावनाओं के संग्रहालय को हमारे दिव्यांग लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

Tags

102nd episode of Mann Ki Baat102nd episode of PM Modi's Mann Ki BaatJune 18Mann Ki BaatPM modipm modi's mann ki baat
विज्ञापन