Telangana Helicopter Crash: तेलंगाना में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, पायलटों की हुई मौत

Telangana Helicopter Crash:

हैदराबाद, तेलंगाना (Telangana) के नलगोंडा जिले में शनिवार को हेलिकॉप्टर क्रैश (Chopper Crash) होने की खबर सामने आई है, ज‍िसमें ट्रेनी पायलट समेत दो पायलटों की मौत हो गई है. यह दुर्घटना कृष्णा नदी पर नागार्जुनसागर बांध के करीब पेद्दावुरा ब्लॉक के तुंगतुर्थी गांव में हुई. जोरदार धमाके (Telangana Helicopter Crash) की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. बता दें इस समय पुलिस और मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है. माना जा रहा है कि क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था, वहीं, विमान हैदराबाद (Hyderabad) की एक निजी विमानन अकादमी का था. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है.

हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो वायरल

Nalgonda lo Helicopter crash.. ??

pic.twitter.com/rWbD5qXiVQ

— ABC! ????‍♂️ (@ABCHearthrob) February 26, 2022

तेलंगाना में हुए इस हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसमें दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर से काफी धुआं निकल रहा था. साथ ही, वीडियो में कुछ ग्रामीणों को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में से पायलटों को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. यह हेल‍िकॉप्‍टर फ्लाईटेक एविएशन का सेसना 152 मॉडल टू-सीटर था, हैदराबाद (Hyderabad) की एक निजी विमानन अकादमी का था. प्रारंभिक जांच में नलगोंडा पुलिस ने कहा कि उन्हें पेद्दावुरा मंडल के तुंगतुर्थी गांव में खेती करने वाले किसानों से सूचना मिली थी कि उन्होंने देखा कि एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और भयंकर धुआं निकल रहा है. किसानों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Tags

chopper crashHelicopter IncidentHyderabadIncidenttelanganaतेलंगानाहादसाहेल‍िकॉप्‍टर हादसाहैदराबाद
विज्ञापन