पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े नौकरी घोटाला मामले में भले ही यादव परिवार को जमानत मिल गई हो लेकिन जांच की तलवार अभी भी पूरे परिवार पर लटक रही है. इसी कड़ी में अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI द्वारा जारी किए गए समन के खिलाफ उच्च न्यायलय का रुख किया है. उन्होंने CBI के समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
गौरतलब है कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को तीसरी बार CBI की पूछताछ में शामिल नहीं हुए. दरअसल 4 और 11 मार्च को पेश नहीं होने पर मंगलवार (14 मार्च) को तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए CBI ने नोटिस जारी किया था. अब उन्होंने CBI के समन पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बता दें, इस मामले में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से CBI ने दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी.
बता दें, इस मामले में 27 फरवरी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी और बड़ी बेटी मीसा भारती को समन जारी किया था. 15 मार्च को कोर्ट में सभी को पेश होने के लिए कहा गया था. पिछले साल यानी 2021 में 10 अक्टूबर को CBI ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत 16 अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के अपराधों के तहत चार्जशीट दायर की थी. लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए गैर-योग्य उम्मीदवारों को रेलवे में भर्ती के बदले अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और फ़्लैट की रजिस्ट्री करवाई थी.
इसी मामले में CBI ने बीते दिनों राबड़ी देवी के आवास पहुंचकर पूछताछ भी की थी. इसके बाद वह लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर पहुंची थी जहां मीसा यादव से भी घंटों तक पूछताछ की गई. इसके बाद ED ने लालू परिवार के खिलाफ शिकंजा कस्ते हुए पटना, दिल्ली और यूपी में 24 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. तेजस्वी यादव के आवास से ED ने करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा भी किया था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…