नई दिल्ली। पिछले महीने चेन्नई में एक यात्री ने इंडिगो विमान पर सवार होने के बाद गलती से इमरजेंसी गेट खोल दिया था। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि यह दरवाजा खोलने वाला शख्स कोई आम इंसान नहीं बल्कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या हैं। कांग्रेस ने सूर्या को बीजेपी का वीआईपी बिगड़ैल […]
नई दिल्ली। पिछले महीने चेन्नई में एक यात्री ने इंडिगो विमान पर सवार होने के बाद गलती से इमरजेंसी गेट खोल दिया था। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि यह दरवाजा खोलने वाला शख्स कोई आम इंसान नहीं बल्कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या हैं। कांग्रेस ने सूर्या को बीजेपी का वीआईपी बिगड़ैल बताया है।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर तेजस्वी सूर्या पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि एयरलाइन की हिम्मत कैसे हुई शिकायत करने की? क्या यह बीजेपी के लिए आदर्श है? क्या इसने यात्रियों की सुरक्षा के साथ समझौता किया है? बीजेपी के वीआईपी से आप सवाल नहीं कर सकते हैं?
The BJP VIP Brats !
How dare the airline complain?
Is it the norm for the BJP power elite?
Did it compromise passenger safety?
Ohhh!
U can’t ask questions about BJP’s entitled VIP’s !https://t.co/BbyJ0oEcN6— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 17, 2023
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि खैर अगर आपके पास संस्कारी नाम है तो यह होना ही है। अगर नाम अब्दुल है तो आकाश की सीमा है, कृपया अपनी सीट बेल्ट हमेशा लगा कर रखें।
Well if you have a “Sanskari”Name it is accidental,if the name is Abdul then Sky is the limit ……. Please always keep your seats belts on. https://t.co/gzdXysjfpg
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 17, 2023
बता दें कि पिछले साल 10 दिसंबर को इंडिगो के एक यात्री ने चेन्नई में विमान पर सवार होने के बाद गलती से उसका इमरजेंसी गेट खोल दिया था। उस वक्त विमान हवाई अड्डे पर था। आपात दरवाजा खुलने के बाद तिरुचिरापल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की प्रक्रिया अपनाई गई थी।
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने इस मामले पर बयान जारी किया है। इंडिगो ने कहा है कि पैसेंजर ने तत्काल अपने कृत्य के लिए माफी मांग ली। मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत घटना को दर्ज किया गया था। विमान की अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की गई, जिसकी वजह से उड़ान में देरी हुई। गौरतलब है कि इंडिगो ने अपने विमान में यह नहीं बताया कि किसने आपात दरवाजा खोला था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार