Hemant Birje Accident नई दिल्ली: बॉलीवुड में टार्जन के नाम से मशहूर अभिनेता हेमंत बिर्जे (Hemant Birje) कल रात एक कार एक्सीडेंट की चपेट में आ गए थे. टार्जन की कार मुंबई पुणे एक्स्प्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा गई थी.सूचना के अनुसार इस कार एक्सीडेंट में हेमंत के साथ उनकी पत्नी और बेटी मौजूद […]
नई दिल्ली: बॉलीवुड में टार्जन के नाम से मशहूर अभिनेता हेमंत बिर्जे (Hemant Birje) कल रात एक कार एक्सीडेंट की चपेट में आ गए थे. टार्जन की कार मुंबई पुणे एक्स्प्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा गई थी.सूचना के अनुसार इस कार एक्सीडेंट में हेमंत के साथ उनकी पत्नी और बेटी मौजूद थीं. इस कार दुर्घटना में हेमंत के साथ साथ उनको पत्नी भी घायल हो गयी लेकिन उनकी बेटी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पुलिस का कहना है कि यह कार दुर्घटना रात करीब 8 बजे की है. शिरगांव पुलिस चौकी के निरीक्षक सत्यवान के अनुसार दुर्घटना में हेमंत और उनकी पत्नी को थोड़ी बहुत चोटें आई है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. अभी दोनों का इलाज पास के पवाना अस्पताल में चल रहा है.
एडवेंचर ऑफ टार्जन के अलावा वीराना, आज के अंगारे, तहखाना, सिंदूर और बंदूक, आज के शोले, सौ साल बाद जंगल टार्जन, इक्के पे इक्का, लश्कर जैसी कईं अन्य फ़िल्मों में काम किया है. लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय टार्जन फिल्म हुई. टार्जन जितना सफलता और दूसरे फिल्म में नहीं मिली. उन्हें फिल्म जगत में टार्जन के नाम से ही जाना जाता है.