जयपुर। कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को टारगेट किलिंग के तहत मारे गए बैंक मैनेजर विजय कुमार का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है. आतंकियों ने विजय कुमार की बैंक में घुसकर उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद अब राजस्थान के हनुमानगढ़ में उनकी अंतिम विदाई की जा रही है. इस अंतिम संस्कार में विजय कुमार को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़.
बैंक मैनेजर विजय कुमार का अंतिम संस्कार में छोटे भाई ने दी मुखाग्नि दी. हनुमानगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया है. विजय कुमार को अंतिम संस्कार में भारी संख्या में उमड़ी भीड़. हजारो की तादाद में लोग अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे है. विजय कुमार का अंतिम संस्कार उनके घर राजस्थान के हनुमानगढ़ में किया गया है.
दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल की पोस्टिंग कुलगाम स्थित बैंक में हुई थी. विजय की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, कुछ समय पहले उनकी पत्नी उनके साथ कश्मीर भी आई थी. आतंकियों ने उन्हें उस समय गोली मारी जब वह ड्यूटी पर थे, विजय कुमार पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, इसमें एक आतंकी बैंक में दाखिल होता नज़र आ रहा है, वह कुछ देर तक बैंक के गेट पर खड़े होकर इंतजार करता है.
गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम आतंकियों ने बड़गाम में दो गैर स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया था. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई. जिस मजदूर की मौत हुई वह बिहार का रहने वाला है. जबकि हमले में घायल दूसरा मजदूर पंजाब के गुरदासपुर का का रहने वाला है. दोनों प्रवासी मजदूर बडगाम जिले के चदूरा गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे. पुलिस के मुताबिक जब मजदूर काम कर रहे थे तब आतंकियों को उन पर हमला किया था.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…