Advertisement

टारगेट किलिंग: बैंक मैनेजर विजय कुमार को छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में लोगो की उमड़ी भीड़

जयपुर। कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को टारगेट किलिंग के तहत मारे गए बैंक मैनेजर विजय कुमार का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है. आतंकियों ने विजय कुमार की बैंक में घुसकर उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद अब राजस्थान के हनुमानगढ़ में उनकी अंतिम विदाई की जा रही है. इस अंतिम संस्कार […]

Advertisement
टारगेट किलिंग: बैंक मैनेजर विजय कुमार को छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में लोगो की उमड़ी भीड़
  • June 3, 2022 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जयपुर। कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को टारगेट किलिंग के तहत मारे गए बैंक मैनेजर विजय कुमार का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है. आतंकियों ने विजय कुमार की बैंक में घुसकर उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद अब राजस्थान के हनुमानगढ़ में उनकी अंतिम विदाई की जा रही है. इस अंतिम संस्कार में विजय कुमार को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़.

छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

बैंक मैनेजर विजय कुमार का अंतिम संस्कार में छोटे भाई ने दी मुखाग्नि दी. हनुमानगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया है. विजय कुमार को अंतिम संस्कार में भारी संख्या में उमड़ी भीड़. हजारो की तादाद में लोग अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे है. विजय कुमार का अंतिम संस्कार उनके घर राजस्थान के हनुमानगढ़ में किया गया है.

बैंक में घुसकर मारी थी गोली

दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल की पोस्टिंग कुलगाम स्थित बैंक में हुई थी. विजय की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, कुछ समय पहले उनकी पत्नी उनके साथ कश्मीर भी आई थी. आतंकियों ने उन्हें उस समय गोली मारी जब वह ड्यूटी पर थे, विजय कुमार पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, इसमें एक आतंकी बैंक में दाखिल होता नज़र आ रहा है, वह कुछ देर तक बैंक के गेट पर खड़े होकर इंतजार करता है.

12 घंटे में टारगेट किलिंग को दो बड़ी घटना

गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम आतंकियों ने बड़गाम में दो गैर स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया था. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई. जिस मजदूर की मौत हुई वह बिहार का रहने वाला है. जबकि हमले में घायल दूसरा मजदूर पंजाब के गुरदासपुर का का रहने वाला है. दोनों प्रवासी मजदूर बडगाम जिले के चदूरा गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे. पुलिस के मुताबिक जब मजदूर काम कर रहे थे तब आतंकियों को उन पर हमला किया था.

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement