मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वह (शिंदे) महाराष्ट्र में बाला साहेब और शिवसेना की बात करते हैं लेकिन दिल्ली जाकर मुजरा करने लगते हैं. राउत ने कहा कि असली शिवसेना कभी किसी के आगे नहीं […]
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वह (शिंदे) महाराष्ट्र में बाला साहेब और शिवसेना की बात करते हैं लेकिन दिल्ली जाकर मुजरा करने लगते हैं. राउत ने कहा कि असली शिवसेना कभी किसी के आगे नहीं झुकी.
सांसद संजय राउत ने कहा कि पहले शिवसेना का आलाकमान महाराष्ट्र में था लेकिन अब आलाकमान दिल्ली में है. इस सरकार को बने हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. इससे साफ पता चल रहा है कि यह सरकार जा रही है. बता दें कि राउत का सीएम शिंदे पर यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब खबर सामने आ रही है कि रविवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात की है.
#WATCH | They (govt) talked about 'Kavach' but it's not there. They only give false assurances… Madhavrao Scindia & Lal Bahadur Shastri resigned on moral grounds. Is it not the responsibility of the govt & the railway minister?: MP Sanjay Raut on #BalasoreTrainTragedy pic.twitter.com/Gaw4TbEvl0
— ANI (@ANI) June 5, 2023
इसके साथ ही संजय राउत ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राउत ने कहा कि माधवराव सिंधिया और लाल बहादुर शास्त्री ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था. क्या मौजूदा रेल मंत्री की यह जिम्मेदारी नहीं है कि वह इतने बड़े हादसे के बाद इस्तीफा दें? बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर रात हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हो गए.
#WATCH | Earlier the high command was in Maharashtra but now Shinde's high command is in Delhi. He talks about Balasaheb and Shiv Sena but does 'Mujra' in Delhi. The real Shiv Sena never bowed down before anyone. It's been a year but cabinet expansion has not been done, this… pic.twitter.com/oeJnMj2mJp
— ANI (@ANI) June 5, 2023
संजय राउत बोले- सचिन और विराट की तरह ही धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं राहुल गांधी