चंडीगढ़। पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब सरकार द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये एक अलग बेंच का मामला था. इसलिए अब मामले की सुनवाई दोबारा मंगलवार को होगी।
दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील सत्य पाल जैन ने कहा कि पंजाब सरकार ने आज औपचारिक रूप से कोई आवेदन दाखिल नहीं किया है, लेकिन हमें 2 आवेदनों की प्रतियां प्राप्त हुई हैं. पहली पुलिस आयुक्त को रोकने के लिए और दूसरी सीसीटीवी कैमरों को संरक्षित करने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस को निर्देश संबंधी. वकील सत्य पाल ने कहा कि अब मंगलवार को हम कोर्ट में जवाब देंगे।
पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट में पेश वकील पुनीत बाली ने कहा कि हरियाणा पुलिस का कहना है कि उन्होंने बग्गा की हिरासत दिल्ली पुलिस को सौंप दी है और दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें पंजाब पुलिस ने हिरासत में सौंपा. इसलिए हम उनके उनके विरोधाभासी बातों का जवाब देंगे और उचित कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर उनके माता-पिता ने बड़ा आरोप लगाया है. तजिंदर के माता-पिता का कहना है कि पंजाब पुलिस ने उनके अपहरण (गिरफ्तारी) के वक्त उन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी और उनके धर्म का अपमान किया है।
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…