नई दिल्ली, पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट ने विधायक टी राजा सिंह को चेतावनी देते हुए जमानत दे दी है, जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने थोड़ी देर पहले भाजपा नेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था लेकिन बाद कोर्ट ने रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए टी राजा को बेल दे दी. पुलिस ने टी राजा सिंह को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में पेश किया था, बता दें पहले ही बीजेपी ने टी राजा को बीजेपी से निलंबित कर दिया है.
ये कोई पहली बार नहीं है जब तेलंगना से भाजपा विधायक राजा सिंह ने कोई विवादित बयान दिया हो, वो इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं. इससे पहले उन्होंने कई बार भड़काऊ बयान दिए हैं. पहले भी अभद्र भाषा के लिए उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, वो अपनी भड़काऊ टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. तमाम बयानों के बाद भी साल 2018 में वो गोशामहल विधानसभा सीट को जीतने में कामयाब रहे थे, लेकिन इस बार उनके बयान के चलते पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
बीते दिनों गोशामहल से विधायक राजा सिंह ने एक वीडियो जारी कर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद उन्होंने इस मज़ाक बताया था. बयान के बाद बड़ी संख्या में लोग उनके विरोध में सड़कों पर उतर आए और सर तन से जुदा के नारे लगाने लगे. सोमवार देर रात से हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए, इस भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने टी राजा के बयान की तुलना पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से की. अब पार्टी ने टी राजा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…