नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का दूसरा दिन है जहां सोमवार की शाम पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. सिडनी के कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया है. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्तों पर बात की है. #WATCH […]
नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का दूसरा दिन है जहां सोमवार की शाम पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. सिडनी के कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया है. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्तों पर बात की है.
#WATCH | "India has no dearth of capability or resources. Today, India is the biggest and youngest talent factory…," says Prime Minister Narendra Modi at the community event in Sydney, Australia. pic.twitter.com/bQePnRvI77
— ANI (@ANI) May 23, 2023
दरअसल पीएम मोदी सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचे हैं. सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारतीयों के नाम संबोधन दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3C(कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित हैं. इसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D(डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर निर्भर करता है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि दोनों देशों का संबंध 3E(एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है.
अलग अलग समय में ये बातें सही भी रही हैं लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कई ज़्यादा है. दोनों देशों के बीच के संबंधों का विस्तार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते साल जब महान क्रिकेटर शेन वार्न का निधन हुआ तो उस समय कोटि-कोटि भारतीयों ने भी ऑस्ट्रेलिया के साथ शोक मनाया था. ये एहसास उस तरह का था जैसे हमने कोई अपना खो दिया…आप सभी का एक सपना भी रहा है कि भारत एक विकसित देश बने जो मेरे दिल में भी है. सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आगे कहा , “मैं जब 2014 में यहां आया था, तो मैंने आपसे वादा किया था कि आपको 28 साल तक भारतीय प्रधानमंत्री के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मैं यहां इसलिए हूं, सिडनी में एक बार फिर.”
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भारत की कई उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि आपको जान कर गर्व होगा कि भारत में गरीब से गरीब व्यक्ति के पास बैंक खाता है. पिछले 9 सालों में देश भर में 500 मिलियन बैंक अकाउंट खोले गए हैं. इस दौरान जरूरतमंद लोगों के अकाउंट में पैसे भेजे गए और कोरोना काल में बहुत से देशों को नागरिकों के पास पैसे भेजने में मुश्किलें आई थीं लेकिन भारत एक ऐसा देश था जो एक क्लिक में कई लोगों को पैसे भेजता था. भारत में UPI ने फाइनेंसियल INCLUSION को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. आज सभी जगहों पर डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रही है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा अपने मूल सिद्धांतों पर टिका हुआ है. जब भारत G20 की थीम तय करता है तो ONE EARTH ONE FAMILY ONE FUTURE.कहता है.