Surgical Strike Statement: बोलने जा रहे थे द‍िग्व‍िजय स‍िंह, जयराम रमेश ने झटका माइक

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद खुद सवालों से घिर गए हैं. उनके इस सवाल ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. दूसरी ओर खुद कांग्रेस पार्टी ने भी उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है. इसी बीच एक समाचार चैनल को बयान देते हुए दिग्विजय […]

Advertisement
Surgical Strike Statement: बोलने जा रहे थे द‍िग्व‍िजय स‍िंह, जयराम रमेश ने झटका माइक

Riya Kumari

  • January 24, 2023 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद खुद सवालों से घिर गए हैं. उनके इस सवाल ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. दूसरी ओर खुद कांग्रेस पार्टी ने भी उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है. इसी बीच एक समाचार चैनल को बयान देते हुए दिग्विजय सिंह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ जयराम रमेश भी दिखाई दे रहे हैं जो उन्हें एक चैनल को बयान देने से रोक रहे हैं.

 

वीडियो में क्या?

सामने आए इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे दिग्विजय सिंह जब मीडिया से सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करने जा रहे हैं तो पीछे से जयराम रमेश आ जाते हैं और वह मीडिया चैनल का माइक हटा लेते हैं. ऐसे में ये तो साफ है कि पार्टी दिग्विजय सिंह को ऐसा कोई भी बयान देने से बचा रही है जिससे विवाद बढ़े. यह वीडियो मंगलवार(24 जनवरी) के बताया जा रहा है जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह मीडिया के सामने आए थे. वीडियो में बार-बार जयराम रमेश दिग्विजय सिंह को बयान देने से रोक रहे हैं. बता दें,राहुल गांधी ने भी साफ़ कर दिया है कि वह दिग्विजय के बयान के पक्ष में नहीं हैं.

दिग्विजय का बयान

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हमारे CRPF के 40 जवान पुलवामा में शहीद हो गए थे. उस समय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया था कि सभी जवानों को एयरलिफ्ट किया जाए. लेकिन पीएम नहीं मानें और ऐसी चूक कैसे हो गई? वह आगे कहते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक किया गया, लेकिन सबूत नहीं दिखा. भाजपा सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाती है.

राहुल की दिग्विजय को लताड़!

बता दें, इन दिनों राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान को निजी बताया है. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं. देश की आर्मी पर मुझे पूरा भरोसा है. अगर सेना कोई ऑपरेशन करती है, तो उसका सबूत देने की कोई आवश्यकता नहीं है. राहुल गांधी आगे कहते हैं, देश को कांग्रेस पार्टी ने आजादी दिलाई है. देश के सारे संस्थान बनाए और इसी विचारधारा से देश बना है. जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे, तो भाजपा अंग्रेज़ों के साथ खड़ी थी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement