नई दिल्ली : नए साल पर दिल्ली के कंझावला में 20 वर्षीय युवती के साथ हुए दर्दनाक हादसे से पूरा देश एक बार फिर दहल गया है. जहां लड़की की दर्दनाक मौत के मामले में दिल्ली की जनता में काफी नाराज़गी देखी जा रही है.पुलिस पर भी कार्रवाई को लेकर असंतुष्टि जताई जा रही है। इस मामले ने पुलिस ने जो FIR की है उसमें दो आरोपियों ने शराब पीने की बात कबूली है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का मेडिकल करवाया गया था. FIR के अनुसार हादसे का समय 2AM बताया गया है. 1:58am पर सीसीटीवी फुटेज में कार नज़र आ रही है. कॉल कर मामले की सूचना देने वाले ने गाड़ी नंबर बताया था जिस आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया.
इस हादसे के दो मुख्य आरोपियों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. जहां गाड़ी में सवार दो आरोपियों दीपक और अमित ने पुलिस को बयान दिया है. उन्होंने कबूल किया कि घटना के समय उन्होंने शराब पी थी.दीपक इस दौरान कार चला रहा था और मनोज साइड वाली सीट पर था. आरोपियों ने आगे बताया कि रास्ते में कृष्ण विहार में शनि बाजार रोड पर उन्होंने एक स्कूटी सवार लड़की का एक्सीडेंट कर दिया. इसके बाद लड़की गिर गई और वह डर के मारे वहाँ से कंझावला की तरफ भाग गए थे. कंझावला रोड पर उन्होंने कार Jonti village के पास रोकी. जब उन्हें गाड़ी के नीचे स्कूटी वाली लड़की दिखाई दी तो वह सब उसे वहीं छोड़कर अपने दोस्त आशुतोष के यहां पहुंचे. उसके बाद वह सभी अपने-अपने घर पहुँच गए.
पुलिस का दावा है कि दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने पहले स्कूटी देखी थी. लेकिन मौके पर पीड़िता नहीं मिली थी लें मामले को लेकर दिल्ली पुलिस पर भी कई आरोप हैं. जहां दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस होश में नहीं थी. पुलिस ने घटना को लेकर चश्मदीद की बात भी नहीं सुनी. चश्मदीद दीपक का कहना है कि शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक लड़के कार को इधर-उधर दौड़ाते रहे. जैसे ही शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर फरार हो गए. वहीं रात्रि गश्त के दौरान स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था और इसकी जानकारी थाने में 3.53 बजे दी थी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…