Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़

नई दिल्ली : ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर पत्र लिखा है जहां इस लेटर में सुकेश ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. ये खुलासे किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किए गए हैं. सुकेश ने ये पत्र दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा है. जिसमें […]

Advertisement
Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़

Riya Kumari

  • November 5, 2022 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर पत्र लिखा है जहां इस लेटर में सुकेश ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. ये खुलासे किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किए गए हैं. सुकेश ने ये पत्र दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा है. जिसमें सुकेश ने सवाल करते हुए लिखा है कि अगर वह देश का सबसे बड़ा ठग है तो उन्हें राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए गए?

 

500 करोड़ रुपये इकट्ठा करने को कहा

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने इस पत्र में लिखा ‘आपने मुझे और कारोबारियों को क्यों पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए कहा था जिसके बदले मुझे कर्नाटक में बड़ा पार्टी पद देने के लिए कहा गया था. लेटर में आगे लिखा है कि साल 2016 में आप (केजरीवाल) क्यों हैदराबाद के होटल हयात में मेरे द्वारा दी गई डिनर पार्टी में शरीक हुए थे? जब मैंने आपको 50 करोड़ रुपए दिए थे, उस पार्टी में सत्येंद्र जैन भी थे, ये पैसे आपको कैलाश गहलोत के असोला फॉर्म पर दिए गए थे.

“जेल में की फोन पर बात”

इस लेटर में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा, केजरीवाल जी! आपने क्यों साल 2017 में सत्येंद्र जैन के काले रंग के iphone से मुझसे तिहाड़ जेल में बात की थी? ये नंबर उनके फोन में AK2 के नाम से सेव था. आगे सुकेश ने चिट्ठी में केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप लगाया है कि पहली चिट्ठी लिखे जाने के बाद उन्हें तिहाड़ के पूर्व डीजी और उनका प्रशासन सतेन्द्र जैन के दम पर धमकी दे रहा है. सुकेश आगे लिखता है कि मैं केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं, हूं और मैंने जो जानकारियां दी हैं वो एकदम सही और सच हैं. इसपर जांच पर की जा सकती है.

लगाए गंभीर आरोप

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने इस लेटर में दोनों नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जहां उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के फ़ोन से उनसे जेल में बात की थी. सतेंद्र जैन सुकेश की VIP पार्टी में शामिल भी हुए थे. इसी पार्टी के दौरान सुकेश ने उन्हें कुल 50 करोड़ रुपए दिए थे. दिल्ली के LG को महाठग ने ये शिकायती पत्र दिया है. बता दें कि एलजी ने तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल को जेल से हटा दिया है जिसके बाद सुकेश की ये दूसरी चिट्ठी है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement