Inkhabar logo
Google News
सुकेश ने LG को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- 'जेल के VVIP वार्ड में हैं सिसोदिया, मिल रही हैं सभी सुविधाएं'

सुकेश ने LG को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- 'जेल के VVIP वार्ड में हैं सिसोदिया, मिल रही हैं सभी सुविधाएं'

नई दिल्ली। दो सौ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। जिसमें उसने दावा किया है कि जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को वीवीआईपी वार्ड में रखा गया है और उन्हें सभी सुविधाएं मिल रही हैं। इसके साथ ही सुकेश ने कहा कि सिसोदिया के वार्ड में गंभीर अपराधियों के होने का आम आदमी पार्टी का आरोप गलत है।

सुकेश ने चिट्ठी में क्या लिखा है?

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी वीके जेल से लिखे पत्र में कहा कि मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल के वार्ड नंबर-9 में बंद है, जो एक वीवीआईपी वार्ड है। इस वार्ड में हाई प्रोफाइल कैदियों को रखा जाता है और ये लगभग 20,000/-वर्ग फुट है। इस स्पेशल वार्ड में लकड़ी के फर्श और सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

आराम की सभी सुविधा मौजूद है

सुकेश ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि सिसोदिया के वार्ड में एक विशेष बड़ा बगीचा, एक विशेष बैडमिंटन कोर्ट और एक मेस है। इस वार्ड में सहारा के सुब्रतो रॉय, सुरेश कलमाडी, ए.राजा और यूनिटेक के संजय चंद्रा जैसे वीआईपी/हाई प्रोफाइल कैदी रहते हैं। उसने कहा कि सत्येंद्र जैन के निर्देश पर वह खुद 2017-2018 में यहां बंद था। सुकेश ने कहा कि सिसोदिया के साथ उनके आराम के लिए कुछ पुराने कैदियों और सेवादारों को रखा गया है।

कठपुतली बना है जेल प्रशासन

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है। जेल में सिसोदिया की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। तिहाड़ जेल प्रशासन पूरी तरह से आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन के हाथों की कठपुतली बन गया है। कई जांच के बावजूद सत्येंद्र जैन जेल कर्मचारियों को नियंत्रित कर रहा है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

dehimanish sisodia arrestedmanish sisodia in tihar jailsukesh chandrasekhar newssukesh chandrashekar arvind kejriwalsukesh chandrashekar manish sisodiasukesh chandrashekhar manish sisodia arvind kejriwalsukesh chandrashekhar news todaysukesh chaNDRASHekharmvvip ward
विज्ञापन