UP Election 2022 उत्तरप्रदेश, UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पांचवें चरण के तहत 12 ज़िलों की 61 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इनमें अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, और गोंडा हैं. इन 12 ज़िलों में श्री राम की नगरी अयोध्या भी शामिल है, […]
उत्तरप्रदेश, UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पांचवें चरण के तहत 12 ज़िलों की 61 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इनमें अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, और गोंडा हैं. इन 12 ज़िलों में श्री राम की नगरी अयोध्या भी शामिल है, जहां राम मंदिर का निर्माण चला रहा है. इस बार अयोध्या में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा है, जिसके आधार पर जनता इस बार वोट करेगी। पांचवें चरण में कुल 692 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैं, जिनका फैसला आज 2.24 करोड़ मतदात वोट डालकर करेंगे।
इस चरण में कई बड़े दिग्गज नेताओ की किस्मत दांव पर लगी हुई हैं. इनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 61 सीटों में से कुल 51 सीटे जीती थी, जबकि उसके सहयोगी दल, अपना दल (एस) ने 2 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया था. सपा के खाते में सिर्फ 5 सीटें गई थी. कांग्रेस ने एक और निर्दलीय प्रत्याशियों ने दो सीटें जीती थी.
अमेठी में कुल 4 सीटों में से बीजेपी ने 3 और सपा ने 1 सीट जीती थी
सुल्तानपुर में कुल 5 सीटों पर BJP को 4 और सपा को 1 सीट मिली थी.
चित्रकूट की कुल 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
प्रतापगढ़ में कुल 7 सीटों में से बीजेपी ने 2, AD(S) ने 2, कांग्रेस ने 1 और IND ने 2 सीटें जीती थीं.
कौशांबी की कुल 3 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी.
प्रयागराज की कुल 12 सीटों में बीजेपी को 8, बीएसपी को 2, सपा को 1 और AD(S) को 1 सीट मिली थी.
बाराबंकी की कुल 6 सीटों में बीजेपी को 5, और सपा को 1 सीट मिली थी.
अयोध्या की कुल 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
बहराइच की कुल 7 सीटों में बीजेपी को 6 और सपा को 1 सीट मिली थी.
श्रावस्ती की कुल 2 सीटों में बीजेपी को 1 और बीएसपी को 1 पर जीत मिली थी.
गोंडा की कुल 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.