Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के विपक्ष की गुहार- हमारी मातृभूमि को बचाए प्रधानमंत्री मोदी

Sri Lanka Crisis: नई दिल्ली, भीषण आर्थिक संकट (Sri Lanka Crisis) से जूझ रहे श्रीलंका के विपक्ष ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार श्रीलंकाई विपक्षी नेताओं ने भारत से श्रीलंका को अधिकतम संभव सीमा तक मदद करने का निवेदन किया है। हमारी मातृभूमि को […]

Advertisement
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के विपक्ष की गुहार- हमारी मातृभूमि को बचाए प्रधानमंत्री मोदी
  • April 4, 2022 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sri Lanka Crisis:

नई दिल्ली, भीषण आर्थिक संकट (Sri Lanka Crisis) से जूझ रहे श्रीलंका के विपक्ष ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार श्रीलंकाई विपक्षी नेताओं ने भारत से श्रीलंका को अधिकतम संभव सीमा तक मदद करने का निवेदन किया है।

हमारी मातृभूमि को बचाए प्रधानमंत्री मोदी

श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premadasa) ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री मोदी से ईंधन और भोजन की कमी से जूझ रहे श्रीलंका की मदद करने की अपील की है. प्रेमदासा ने भारतीय प्रधानमंत्री (Narendra Modi) के नाम जारी किए एक संदेश में कहा कि श्रीलंका हमारी मातृभूमि है और हमें अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत है।

इस्तीफा ड्रामा है

विपक्षी नेता साजिथ ने आगे कहा कि राजपक्षे सरकार की पूरी कैबिनेट (Cabinet) का इस्तीफा वास्तविक न होकर लोगों को मूर्ख बनाने का ड्रामा है. उन्होंने कहा कि ये ड्रामा हमारे देश के लोगों को ठगने के लिए राजपक्षे परिवार के द्वारा किया जा रहा है. साजिथ ने कहा कि देश की जनता को इस संकट से राहत देने के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है, बस लोगों को बेवकूफ बनाने की कवायद जारी है।

श्रीलंका बदलाव चाहता है

साजिथ प्रेमदासा ने श्रीलंका की जनता की मांग के बारे में बात करते हुए कहा कि आज श्रीलंका के लोग ठोस बदलाव चाहते है, उनको एक ऐसे राजनेता की जरूरत है जो लोगों को राहत दे और देश को संकट से निकाले. उन्होंने कहा कि राजनीति सिर्फ कुर्सियों के खेल नही है।

गौरतलब है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट (Economic Crisis) गहाराता जा रहा है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश की मौजूदा स्थिति के लिए कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और वैश्विक कारकों को जिम्मेदार ठहराया था. बता दे कि विदेशी मुद्दा भंडार में भारी कमी की वजह से अब देश के सामने कर्ज की किस्ते चुकाने तक के पैसे नहीं है. महंगाई से त्रस्त लोग को खाने के सामानों के लिए दुकानों के बाहर लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

Advertisement