श्रीलंका राष्ट्रपति संकट : ग्रहयुद्ध में बिखर रहा राजपक्षे का सरकारी आवास! बेड तो कभी स्विमिंग पूल में दिखे प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली, श्रीलंका का आर्थिक संकट शनिवार की दोपहर को और भी गहरा गया. जहां प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफी की मांग को लेकर उनके सरकारी आवास में धाबा बोल दिया. इस दौरान सरकार आवास से मौजूदा राष्ट्रपति राजपक्षे को तो निकाल लिया गया लेकिन प्रदर्शनकारियों का अलग ही रूप राष्ट्रपति भवन से […]

Advertisement
श्रीलंका राष्ट्रपति संकट : ग्रहयुद्ध में बिखर रहा राजपक्षे का सरकारी आवास! बेड तो कभी स्विमिंग पूल में दिखे प्रदर्शनकारी

Riya Kumari

  • July 9, 2022 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, श्रीलंका का आर्थिक संकट शनिवार की दोपहर को और भी गहरा गया. जहां प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफी की मांग को लेकर उनके सरकारी आवास में धाबा बोल दिया. इस दौरान सरकार आवास से मौजूदा राष्ट्रपति राजपक्षे को तो निकाल लिया गया लेकिन प्रदर्शनकारियों का अलग ही रूप राष्ट्रपति भवन से देखने को मिल रहा है.

स्विमिंग पूल में नज़र आए प्रदर्शनकारी

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन को इस समय प्रदर्शनकरियों ने घेर लिया है. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में मौजूद प्रदर्शनकारियों का एक वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में उन्हें पूरे भवन में धमाचौकड़ी मचाते और खूब मस्ती करते देखा जा सकता है. वीडियो और तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे प्रदर्शनकारी स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं. इतना ही नहीं ये प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में जाकर राष्प्ट्रपति के बेड तक पहुँच गए जहां उन्होंने बेड पर खूब धमाल मचाया. इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस समय पूरे राष्ट्रपति भवन में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है.

पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया है. कई लोगों के घायल होने के बाद भी प्रदर्शन का उग्र रूप जारी है. जहां राष्ट्रपति भवन में उथल पुथल यूं ही जारी है. बहरहाल इस समय देश में आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग सबसे तेज है.

प्रधानमंत्री महिंद्रा भी परिवार सहित भागे थे

बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरी परिवार के साथ भाग गए थे। प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को आग के हवाले भी कर दिया था।

इस्तीफे को लेकर विरोध-प्रदर्शन

गौरतलब है कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज पूरे देश सरकार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को ही श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था। सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस प्रमुख चंदना विक्रमरत्ने ने बताया कि राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात नौ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Advertisement