Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागे, सैन्य विमान से पहुंचे मालदीव, आज देना था इस्तीफा

Sri Lanka Crisis:

नई दिल्ली। मुश्किलों में घिरे श्रीलंका को छोड़कर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapakse) आज सुबह भाग गए। वो अपनी पत्नी और दो सुरक्षाकर्मियों के साथ श्रीलंका वायुसेना के विमान से मालदीव पहुंच गए है। श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति राजपक्षे, उनकी पत्नी और दो अंगरक्षकों ने बुधवार तड़के एंटोनोव -32 (Antonov-32) सैन्य विमान से श्रीलंका के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। मालदीव की राजधानी माले पहुंचने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा में एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

हिरासत से बचने के लिए श्रीलंका छोड़ा

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटबाया ने हिरासत में लिए जाने की संभावना से बचने के लिए देश छोड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति को गिरफ्तारी से छूट प्रदान है। लेकिन हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है।

पहले भी की थी देश छोड़ने की कोशिश

मीडिया की मानें तो राष्ट्रपति ने इससे पहले भी देश छोड़ने की कोशिश की थी लेकिन इमीग्रेशन अधिकारियों की तरफ से उन्हे विरोध झेलना पड़ा था। अधिकारियों ने राष्ट्रपति को वीआईपी सेवा देने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि राष्ट्रपति सार्वजनिक काउंटर से गुजरे लेकिन इसके लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे तैयार नहीं थे। इसके बाद अब उन्होंने सेना के विमान से देश छोड़ने का फैसला किया है।

आज देना था राष्ट्रपति पद से इस्तीफा

गौरतलब है कि जनता के भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफा देने को तैयार हो गए। इसके लिए उन्होंने 13 जुलाई की तारीख चुनी थी। लेकिन अब राष्ट्रपति देश छोड़कर जा चुके है इसीलिए इस्तीफे को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि राजपक्षे ने मंगलवार को ही अपने त्याग पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

Antonov-32 aircraftbasil rajapaksaGotabaya Rajapaksagotabaya rajapaksa newsgotabaya rajapaksa news todaygotabaya rajapaksa news today latestlanka economymaldivessri lankaSri Lanka Crisissri lanka crisis latest updatesSri Lanka Crisis Sri Lanka PresidentSri Lanka Economic-Political CrisisSri Lanka NewsSri Lanka president fleesSri Lankan Presidentsri lanks president newsWorld Hindi NewsWorld News in Hindiएंटोनोव -32 विमानगोटाबाया राजपक्षेगोटाबाया राजपक्षे समाचारमालदीवश्रीलंकाश्रीलंका आर्थिक-राजनीतिक संकटश्रीलंका के राष्ट्रपति
विज्ञापन