top news

Wrestlers Protest : रेसलर्स के आरोपों पर पहली बार बोले खेल मंत्री- ‘गंभीर हैं आरोप’

नई दिल्ली : कुश्ती के दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले दो दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया जैसे कई नामचीन पहलवान शामिल हैं. उनका ये विरोध प्रदर्शन कुश्ती महासंघ के खिलाफ है. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनके कई कोच पर तानाशाही और यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले पर खेल मंत्रालय पहले से ही सक्रिय था. जहां मंत्रालय और खिलाड़ियों के बीच बातचीत भी की गई हालांकि प्रदर्शन पर बैठे खिलाड़ी इस बातचीत से संतुष्ट नज़र नहीं आए. इसी कड़ी में अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहली बार मीडिया के सामने आकर इस मुद्दे पर कुछ कहा है.

खिलाड़ियों के आरोप गंभीर- खेल मंत्री

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि वह इस मामले में आज रात(19 जनवरी) खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनेंगे. जानकारी के अनुसार अनुराग ठाकुर ने रात 10 बजे सभी खिलाड़ियों को अपने सरकारी आवास पर डिनर पर बुलाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- खिलाड़ियों के आरोप काफी गंभीर हैं. मैं इस समय चंडीगढ़ से वापस दिल्ली रवाना हो रहा हूं. दिल्ली जाकर मैं खिलाड़ियों से मुलाकात करूँगा और उनकी बात सुनूंगा. खिलाड़ियों और खेल के हित में जो भी उचित कदम उठाना होगा वो हम उठाएंगे. गौरतलब है कि आरोपों पर संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने खेल महासंघ को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है. इसी मद्देनज़र आगामी खेल कैंपों को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.

 

विपक्ष ने घेरा

दूसरी ओर धरने पर बैठे पहलवानों को दंगल गर्ल और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने भी समर्थन दिया है. इसके अलावा विपक्षी दाल भी इस मामले को लेकर सक्रिय हो गया है. गुरुवार को विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. बता दें, बृजभूषण सिंह के इस्तीफे की खबर पर धरने पर बैठे महावीर फोगट का कहना है कि यदि वह अपने पद से इस्तीफ़ा देते हैं तो हम उनके इस्तीफे का स्वागत करेंगे.

 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की बात

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलर्स का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने महासंघ के कामकाज पर भी सवाल उठाए हैं। धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि जब उन्हें न्याय नहीं मिलता वो धरने पर बैठे रहेंगे। कोई एथलीट किसी भी इवेंट में हिस्सा नहीं लेगा। उधर, विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार घेरना शुरू कर दिया है।

इस बीच खबर सामने आ रही है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से फोन पर बात की है। जानकारी के मुताबिक खेल मंत्रालय कुश्ती महासंघ से काफी नाराज और वो कार्रवाई पर विचार कर रहा है। मंत्रालय इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बना सकता है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Riya Kumari

Recent Posts

पाकिस्तान हर जगह बदनाम, अब इन मुस्लिम देशों ने वीजा देने से किया इनकार

पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…

6 minutes ago

महाराष्ट्र: महायुति से करीबी बढ़ा रहे उद्धव ठाकरे! क्या फिर से बदलेंगे पाला?

कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…

3 hours ago

धर्म की जानकारी नहीं इसीलिए… संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक और बड़ा बयान

महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…

4 hours ago

ब्राजील प्लेन क्रैश: घायलों में किसी का भी बचना मुश्किल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…

5 hours ago

दिल्ली: हर समस्या का समाधान करेंगे, एलजी सक्सेना की वीडियो पर बोलीं सीएम आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…

7 hours ago

हिंदी-इंग्लिश विवाद से बढ़ी हलचल, क्या रवींद्र जडेजा के कारण रद्द हुआ टी20 मैच?

रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…

8 hours ago