प्रयागराज: समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम प्रीतम नगर और नीवा नगर में उनकी गाड़ी पर किसी ने बम से हमला किया है. बुधवार (29 मार्च) को उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. प्रयागराज पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है जहां इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. बता दें, मंगलवार को ही उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. उमेश बसपा विधायक विधायक राजू पाल के रिश्तेदार थे जिनकी साल 2005 में गोली मारकर ठीक उसी प्रकार हत्या कर दी गई थी जिस तरह बीते दिनों 24 फरवरी को उमेश पाल को मारा गया. पूजा पाल राजू पाल की पत्नी हैं जो वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी की विधायक हैं।
मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद अतीक अहमद को वापस गुजरात की साबरमती जेल लाया गया है. आज अतीक अहमद प्रयागराज से वापस गुजरात की साबरमती जेल पहुँच गया है. मामले के अन्य आरोपी अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल भेज दिया गया है. इस मामले में अतीक और उसके दो सहयोगियों को दोषी ठहराया गया है. जहां प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने अतीक और दो अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. अब पूजा पाल के भाई राहुल पाल पर हमला होने की खबर है. राहुल पाल के मुताबिक़ जब वह मंगलवार शाम को कहीं काम से जा रहा था तो उसे उसकी गाड़ी के पीछे धमाके की आवाज़ सुनाई दी. जब उसने पलटकर देखा तो उसकी गाड़ी के पीछे धुंआ उड़ रहा था. इस बात की शिकायत उसने पुलिस में कर दी है. प्रयागराज पुलिस फिलहाल जाँच में जुट गई है.
सश्रम उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है जहां अब जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. अतीक अहमद के खिलाफ फैसला आने के बाद उनकी सुरक्षा में ये बड़ा बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि कल यानी मंगलवार (28 मार्च) को ही साबरमती जेल से प्रयागराज शिफ्ट किए जाने के बाद अतीक के खिलाफ 17 साल पुराने मामले में सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाए जाने से पहले भी जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल पुलिस सुरक्षा के साथ कोर्ट पहुंचे थे. उनकी गाड़ी को भी पुलिस की गाड़ियां एस्कॉर्ट कर रही थीं.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…