साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने लॉन्च की राजनीतिक पार्टी, तमिलागा वेट्री कजम रखा नाम

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय ने शुक्रवार को तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की. थलापति के नाम से प्रसिद्ध विजय ने अपनी पार्टी का नाम तमिलागा वेट्री कजम रखा है. जिसका हिंदी में मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है. बता दें कि एक्टर विजय ने भले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक पार्टी […]

Advertisement
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने लॉन्च की राजनीतिक पार्टी, तमिलागा वेट्री कजम रखा नाम

Vaibhav Mishra

  • February 2, 2024 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय ने शुक्रवार को तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की. थलापति के नाम से प्रसिद्ध विजय ने अपनी पार्टी का नाम तमिलागा वेट्री कजम रखा है. जिसका हिंदी में मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है. बता दें कि एक्टर विजय ने भले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दी है, लेकिन माना जा रहा है कि वो 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में उतरने से मना कर दिया है. विजय ने कहा है कि हम आम चुनाव में किसी पार्टी का समर्थन भी नहीं करेंगे. इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि वो फिल्मों में काम जारी रखेंगे और साथ ही राजनीति में आकर तमिलनाडु के लोगों की सेवा भी करेंगे.

तमिलनाडु में काफी प्रसिद्ध हैं विजय

बता दें कि एक्टर विजय की तमिलनाडु में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 10.5 मिलियन और एक्स (ट्विटर) पर 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अक्सर ही उन्हें जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए देखा जाता है. विजय के फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 65 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें से उनकी अधिकतर फिल्में हिट रही हैं. मास्टर और थेरी जैसी विजय की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की है. विजय की नेटवर्थ 420 करोड़ रुपए है.

सबसे ज्यादा फीस वाले तमिल एक्टर

मालूम हो कि विजय सबसे ज्यादा फीस पाने वाले तमिल अभिनेता हैं. उन्होंने फिल्म ‘थलापति 65’ के लिए 100 करोड़ की फीस चार्ज की थी. इस दौरान फीस के मामले में विजय ने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया था, जिन्होंने ‘दरबार’ फिल्म के लिए 90 करोड़ रुपए फीस ली थी. गौरतलब है कि विजय का असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है. अपने फैन्स के बीच वह ‘थलापति’ के नाम से फेमस हैं. विजय के पिता एसए चंद्रशेखर साउथ जाने-माने डायरेक्टर हैं. विजय ने अपने पिता की 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 6 फिल्मों में वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें-

तमिलनाडु: मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक, मद्रास HC ने सरकार को दिया ‘नो-एंट्री’ बोर्ड लगाने का आदेश

Advertisement