नई दिल्ली: मंगलवार (28 मार्च) की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय के विस्तार का लोकार्पण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने तमाम मजदूरों से भी मुलाकात की जिन्होंने भाजपा कार्यालय का निर्माण किया है. इस बीच पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पार्टी दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान भाजपा के प्रेरणास्त्रोत […]
नई दिल्ली: मंगलवार (28 मार्च) की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय के विस्तार का लोकार्पण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने तमाम मजदूरों से भी मुलाकात की जिन्होंने भाजपा कार्यालय का निर्माण किया है. इस बीच पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पार्टी दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान भाजपा के प्रेरणास्त्रोत दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की गई. बता दें, पार्टी की ओर से विस्तारित कार्यालय में रिहायशी कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है.
Delhi | BJP isn't the party that came from the TV screen or newspapers. Neither did it come from Twitter handles and Youtube channels. This BJP progressed on the basis of hardwork of its workers: PM Modi pic.twitter.com/f9qGFxGNEh
— ANI (@ANI) March 28, 2023
भाजपा दफ्तार का एक्सटेंशन करवाने के पीछे तर्क दिया गया है कि यदि कोई राष्ट्रीय स्तर का नेता दिल्ली आता है तो वह इसमें ठहर सकता है. इसके अलावा दिल्ली भाजपा ऑफिस का भी आज शिलान्यास किया गया है. सेंट्रल ऑफिस के पास ही दिल्ली भाजपा का ऑफिस बनाया जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कार्यालय के विस्तार की बधाई दी. बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कार्यालय की आत्मा कार्यकर्ता हैं जहां ये केवल भवन भर का विस्तार नहीं किया गया है बल्कि सपनों का भी विस्तार किया गया है.
For the first time in seven decades, such an action is being taken against the corrupt. When we will do so much, then some people will be upset and will be angry but the action against corruption won't be stopped because of their (Opposition) false allegations: PM Modi pic.twitter.com/aLgptvSf8y
— ANI (@ANI) March 28, 2023
पीएम मोदी आगे कहते हैं कि जनसंघ की शुरुआत हुई तो दिल्ली के अजमेरी गेट के पास छोटा सा ऑफिस था. उस समय हम देश के लिए बड़े सपने देखने वाली एक छोटी सी पार्टी हुआ करते थे. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो गए हैं जिनकी जड़े हिल गई हैं. हमने भ्रष्टाचार अभियान चलाया कुछ दलों ने भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ दिया है. संवैधानिक संस्थाओं न्यायप्रणाली और कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के इस बयान को राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई और विपक्ष की एकता से जोड़कर देखा जा रहा है.
We have a strong foundation of constitutional institutions. That's why to stop India, constitutional institutions are being attacked. Agencies are being attacked when they take action, questions are being raised on Courts. Some parties have started 'Bhrashtachari Bachao Abhiyan':… pic.twitter.com/gCXijHM6LZ
— ANI (@ANI) March 28, 2023
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, हम वो दल हैं जो इमरजेंसी के दौरान अपने ही दल की आहुति दे चुका है. जिसने दो लोकसभा सीटों के साथ सफर शुरू किया और आज लोकसभा में हम 303 सीटों वाली पार्टी है. आज कई राज्यों में भाजपा को 50 फीसद से ज़्यादा वोट मिले हैं. भाजपा आज देश में उत्तर से दक्षिण तक.. पूरब से पश्चिम तक, एकमात्र पैन इंडिया पार्टी है.
Delhi | Country can never forget that black phase in 1984. Congress got a historic mandate in those elections, it was an emotionally charged atmosphere. We were completely destroyed in that wave, but we weren't demoralised and didn't blame others: PM Modi pic.twitter.com/y1Re7HEOqo
— ANI (@ANI) March 28, 2023
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘1984 के दंगों के बाद हुए चुनावों में कांग्रेस को भारी बहुमत मिला और यह भावनात्मक रूप से आवेशित वातावरण था. उस तूफान में हम लगभग मिट गए थे. हालांकि, हमने कभी उम्मीद नहीं खोई और हमने संगठन को मजबूत किया. पीएम मोदी आगे कहते हैं, भाजपा एक ऐसा दल है जो फैमिली रन पार्टियों के बीच युवाओं को आगे आने के लिए मौका देता है. माताओं-बहनों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और भाजपा ने केवल विश्व की बड़ी पार्टी है बल्कि फ्यूचरिस्टिक पार्टी है.
यह भी पढ़ें :
Imran may Leave Congress Today : आज कांग्रेस छोड़ सकते हैं इमरान, समर्थकों की बैठक में लेंगे फैसला