नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अब पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. गौरतलब है कि उन्हें रविवार (26 फरवरी) को CBI ने गिरफ्तार कर लिया था. सिसोदिया को पूरे आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था जहां इस कार्रवाई को लेकर देश भर में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी था. इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां एजेंसी ने सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड की मांग की थी. इस दौरान एजेंसी ने कोर्ट के सामने दलील दी थी कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया से दिल्ली शराब घोटाला मामले में जब कई सवाल पूछे गए तो उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए. दूसरी ओर सिसोदिया के वकील ने एजेंसी की इस मांग पर विरोध जताया. मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि यदि दिल्ली के डिप्टी सीएम को रिमांड में भेजा जाएगा तो इससे देश भर में गलत संदेश जाएगा. अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. डिप्टी सीएम अब 4 मार्च तक CBI की रिमांड पर रहेंगे. कोर्ट ने जांच एजेंसी की मांग मानते हुए अपना फैसला सुनाया है.
रविवार को CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ़्तारी दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आठ घंटे की पूछताछ के बाद की गई. इसके बाद से ही देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ओर CBI मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी कर रही है तो दूसरी ओर पार्टी ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में मौके पर भारी पुलिस बल भी दिखाई दे रहा है. जहां आप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. इस समय पार्टी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…