Advertisement

सिंगर केके का दिल का दौरा पड़ने से निधन, बॉलीवुड में पसरा मातम

कोलकाता। बॉलीवुड के मशहूर हिंदी सिंगर केके का निधन हो गया है। केके की मृत्यु कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक के आने से हुई है। के के को हार्ट अटैक पड़ने के बाद कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया था। अस्पताल में उन्हें रात 10:30 बजे करीब मृत घोषित कर दिया. […]

Advertisement
सिंगर केके का दिल का दौरा पड़ने से निधन, बॉलीवुड में पसरा मातम
  • June 1, 2022 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कोलकाता। बॉलीवुड के मशहूर हिंदी सिंगर केके का निधन हो गया है। केके की मृत्यु कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक के आने से हुई है। के के को हार्ट अटैक पड़ने के बाद कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया था। अस्पताल में उन्हें रात 10:30 बजे करीब मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक केके कोलकाता के रोल में ऑडिटोरियम में परफॉर्म कर रहे थे। सीडियो पर उन्हें हार्ड अटैक आ गया। जिसके बाद वह गिर गए और अचानक से तबियत खराब हो गई थी।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद म्यूजिक जगत के लोगों के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। केके का असल नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था। वह हम दिल दे चुके सनम फिल्म के गाने ऐसा क्या गुनाह किया से मशहूर हुए थे। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई हैं।

विभिन्न भाषाओं में दी आवाज

कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में एक थे. केके ने अपनी आवाज में बहुत सारे गाने गाए. उन्होंने तेलुगू, मराठी, मलयालम, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी। जबकि हिंदी फिल्म के जिन गानों को उन्होंने आवाज दी वो हिट गाने रहे है.

बॉलीवुड में पसरा मातम

गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘मेरी कई निजी यादें केके के साथ जुड़ी हैं. हमने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. केके एक शानदार व्यक्ति थे.

विरेंद्र सहवाग ने जताया दुख

पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने लिखा ”कोलकाता में परफॉर्मेंस के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुखी हुआ. जीवन कितना नाजुक है इसका एक और उदाहरण देखने को मिल रहा है. उनके परिवार और मित्रों के लिए मेरी संवेदनाएं, ओम शांति.”

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement