गंगटोक: पूर्वी सिक्किम के त्योमगो झील के पास मंगलवार यानी आज (4 अप्रैल) को एक एवलांच आने की जानकारी मिली है. इस एवलांच में इस समय 150 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि सभी को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस एवलांच […]
गंगटोक: पूर्वी सिक्किम के त्योमगो झील के पास मंगलवार यानी आज (4 अप्रैल) को एक एवलांच आने की जानकारी मिली है. इस एवलांच में इस समय 150 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि सभी को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस एवलांच ने अब तक 6 लोगों की जान ले ली है. 150 लोग बर्फ के नीचे फंसे हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस इस बर्फीले तूफान की वजह से खाई में जा गिरी है. बस के खाई में जा गिरने से मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई.
Sikkim | 22 tourists rescued after avalanche strikes at 14th mile on Jawaharlal Nehru road connecting Gangtok with Nathula; rescue operation underway, says BRO.
350 stranded tourists and 80 vehicles were rescued after snow clearance from the road. pic.twitter.com/xJAnNR09Bv
— ANI (@ANI) April 4, 2023
ये एवलांच सिक्किम के Tsomgo में आया है जहां अब रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुँच गई है. सभी लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जहां पुलिस और राहत बचाव टीमें बर्फ की चादर से लोगों को लगातार निकालने के प्रयास कर रही है. Tsomgo में मंगलवार को ये तेज बर्फीला तूफान अचानक आया है. इस वजह से टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी. जानकारी के अनुसार जान गवाने वालों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. चिंता की बात ये है कि अभी भी 150 लोग बर्फ के नीचे फंसे हुए हैं. सिक्किम पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय लोग भी जमीन पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर चुके हैं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इतने बड़े स्तर पर भारत एवलांच देख रहा हो. इससे पहले जनवरी महीने में ही लद्दाख क्षेत्र में हिमस्खलन आया था. इस बर्फीले तूफ़ान ने दो लड़कियों की भी जान ले ली थी. इसके पिछले साल भी उत्तरकाशी में एवलांच ने भारी तबाही मचाई थी जिसमें 16 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी. ज्ञात हो पहले से ही उत्तराखंड के लिए जोशीमठ एक खतरा बना हुआ है. इसके बाद हिमस्खलन का अलर्ट यहां के लोगों की मुसीबतें और भी बढ़ा रहा है. जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह से स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर सक्रियता दिखा रही हैं.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “