चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों के बीच जेल में गैंगवार की खबर सामने आई है. इस खुनी झड़प में दो गैंगस्टर की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल हुए गैंगस्टर को फिलहाल अस्पताल लेकर जाया गया है. ये पूरा मामला रविवार दोपहर करीब 3 बजे तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल से सामने आया. जहां की जेल में बंद आरोपी आपस में ही भिड़ गए.
इस खुनी झड़प में अन्य कई आरोपियों को भी गंभीर चोटें आई हैं जिसमें से दो गैंगस्टर्स की मौत हो गई है. ये दोनों ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी थे. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट में रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई है. बठिंडा निवासी केशव को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
गौरतलब है कि साल 2021 में 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कनाडा में बैठेकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार तिहाड़ करीबी हैं. दोनों ने अपने करीबी दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया था. 2021 में मिद्दूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग का मानना था कि इस हत्याकांड के दोषियों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. हत्याकांड के बाद से ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस गहरे सदमे में हैं. जहाँ सिंगर के पिता काफी समय से अपने इकलौते बेटे को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…