Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर की हत्या को लेकर उठे ये 5 बड़े सवाल, सुरक्षा में क्यों की गई कटौती?

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर रविवार को ताबड़तोड़ 30 गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी गई। जिसमें सिंगर की मौत हो गई। पंजाबी सिगंर सिद्धू का जन्म पंजाब के मानसा हुआ था। पंजाबी सिंगर की 29वें जन्मदिन से ठीक पहले रविवार को सिद्धू की हत्या कर दी गई। इस हत्या से पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी वैसे तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड़ कनाडा में रहता है जबकि लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान की जेल में बंद है. हालांकि, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला पर हमले से एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में पहले 4 जवान तैनात रहते थे. लेकिन एक दिन पहले उसे घटाकर 2 सुरक्षाकर्मीयों को तैनात करने का फैसला लिया गया था।

मूसेवाला की हत्या को लेकर पांच बड़े सवाल

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार कौन? सवाल ये है कि हमले के समय सुरक्षाकर्मी मौजूद क्यों नहीं थे? सिद्धू मूसेवाला अपने साथ सुरक्षाकर्मियों को क्यों नहीं लेकर गए? बुलेटप्रूफ गाड़ी होते हुए भी मूसेवाला उस गाड़ी से क्यों नहीं गए और जब जान का खतरा था तो इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई? फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सुरक्षा में चूक कहां हुई और सिद्धू मूसेवाला की हत्या का असल जिम्मेदार कौन है।

कौन है पंजाब सिंग मूसावाला?

पंजाब में जिसके सुर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला, संगीत के क्षेत्र में एक युवा सिंगर ने पंजाब ही नहीं दुनिया में धूम मचाई, इस सिंगर की आवाज रविवार को हमेशा के लिए खामोश कर दी गई. 30 साल से भी कम उम्र में मशहूर हुए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया चले गए. क्योंकि रविवार 29 मई को दिनदहाड़े मूसेवाला को घेरकर गोलियों की ताबड़तोड़ बौछार कर दी गई. इन गोलियों के आगे सिद्धू मूसावाला अपनी जान नहीं बचा पाए.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला 28 साल के मानसा जिले के रहने वाले थे. मूसावाला ने अपनी पढ़ाई कनाडा से की थी. कनाडा से मूसावाला सिंगर बनकर वापस भारत लौटें. मूसावाला ने 2022 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. लेकिन मूसावाला इस चुनाव में हार गए.

कांग्रेस से लड़ा विधानसभा चुनाव

गौरतलब हैं कि, दिसंबर 2021 में ही मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसी साल पंजाब के विधानसभा चुनाव में वो मानसा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने मूसावाला को चुनाव में हरा दिया. सिद्धू मूसेवाला सिंगिंग की दुनिया में जितने कामयाब थे. उनकी जिंदगी में विवाद भी उतने थे. अपने कुछ शौक के चलते उनकी शोहरत पर ग्रहण भी लगा. वो बदनाम भी हुए. अपने गानों में हथियारों का जिक्र करने के चलते वो कई बार विवादों में फंसते रहे. सिद्धू मूसेवाले पर गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे थे. मूसेवाले पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया था.

ये 10 मई की सिद्धू मूसेवाला की ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट है, जिसमें वो पिस्टल को कान पर मोबाइल की तरह लगाए नजर आए. हथियारों से जुड़े विवाद के अलावा मूसेवाला पर कोराना काल में लॉकडाउन के दौरान कोविड प्रोटोकाल तोड़ने के आरोप भी लगे थे. वो शूटिंग करते नजर आए.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

firing on sidhu moosewalasidhu moose walasidhu moose wala latest newssidhu moosewalasidhu moosewala deadsidhu moosewala deathsidhu moosewala diedsidhu moosewala died newssidhu moosewala firingsidhu moosewala firing updatesidhu moosewala killedsidhu moosewala latest newssidhu moosewala livesidhu moosewala live newssidhu moosewala murdersidhu moosewala newssidhu moosewala shot deadsidhu moosewala shot dead in firing
विज्ञापन