Advertisement

Bollywood : एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल से मांगी माफ़ी, सोशल मीडिया के जरिए जताया अफसोस

Bollywood News नई दिल्ली: बॉलीवुड ऐक्टर सिद्धार्थ ने बैडमिंटन चैम्पियन साइना नेहवाल से एक विवादित मुद्दे पर माफ़ी मांगी है. कुछ दिन पहले साइना ने  बठिंडा में पीएम मोदी के सुरक्षा मामले में हुई चूक को लेकर ट्विटर के माध्यम से चिंता जताई थी. अब साइना नेहवाल के इस ट्वीट पर सिद्धार्थ ने एक विवादित […]

Advertisement
Bollywood : एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल से मांगी माफ़ी, सोशल मीडिया के जरिए जताया अफसोस
  • January 12, 2022 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bollywood News

नई दिल्ली: बॉलीवुड ऐक्टर सिद्धार्थ ने बैडमिंटन चैम्पियन साइना नेहवाल से एक विवादित मुद्दे पर माफ़ी मांगी है. कुछ दिन पहले साइना ने  बठिंडा में पीएम मोदी के सुरक्षा मामले में हुई चूक को लेकर ट्विटर के माध्यम से चिंता जताई थी. अब साइना नेहवाल के इस ट्वीट पर सिद्धार्थ ने एक विवादित ट्वीट किया. कुछ दिनों बाद सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया के जरिए साइना नेहवाल से माफ़ी मांगी है. ट्विटर के जरिए सिद्धार्थ ने अपने गंदे मज़ाक के लिए माफ़ी मांगी है.

सिद्धार्थ ने लिखा ‘प्रिय साइना मैं अपने मज़ाक के लिए माफ़ी मांगता हूं,जो भी मैंने आपके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था. मैं आपसे असहमत हो सकता हू. लेकिन आपके ट्विट पर मुझे जो गुस्सा आया, उसपर मेरे द्वारा कहे गए गलत शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता. मैं आपसे माफी मांगता हू. सिद्धार्थ आगे लिखा कि मुझे अपने शब्दों और मज़ाक पर जोर देना चाहिए. किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण मंशा से मैंने ट्वीट नहीं किया था. मैं एक नारीवादी समर्थक हूं. और मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने ट्वीट से किसी महिला को टार्गेट नहीं किया था. मैं उम्मीद करता हूं कि आप मेरी मज़ाक को भूलकर माफ़ कर देंगी. आप मेरी हमेशा चैंपियन रहेंगी.

ये भी पढ़ें :-

Bigg Boss 15 Promo: तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को लिया आड़े हाथ, शमिता को क्या कुछ कह डाला

BJP will Form Government from Majority : मौर्य के जाने का असर नहीं, बहुमत से बनेगी भाजापा सरकार

 

Advertisement