बेंगलुरु/नई दिल्ली। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कांग्रेस में जारी माथापच्ची अब खत्म हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के हाथ में एक बार फिर राज्य की कमान आ गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बिठाने का फैसला किया है. वहीं दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही शिवकुमार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख बने रहेंगे.
बताया जा रहा है कि डीके शिवकुमार पहले मुख्यमंत्री के अलावा किसी और पद के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन गांधी परिवार से बातचीत के बाद वे उपमुख्यमंत्री पद के लिए तैयार हो गए. सिद्धारमैया सरकार में शिवकुमार डिप्टी सीएम के साथ ऊर्जा, सिंचाई मंत्रालय और प्रदेश अध्यक्ष का पद भी रहेगा.
जानकारी के मुताबिक, 20 मई को बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ 10 अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में हिस्सा लेंगे.
गौरतलब है कि, शनिवार को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने तीनों पर्यवेक्षकों से सभी विधायकों से एक-एक कर बात करने कहा. कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन बात करने के बाद पर्यवेक्षक दिल्ली आए और सोमवार को अपनी रिपोर्ट खड़गे को सौंपी. इसके बाद अब कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम तय किया है.
हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…