बेंगलुरु/नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया. वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे, उनके साथ डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवकुमार लोकसभा चुनाव के अंत तक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख बने रहेंगे. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई जाएगी.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे सभी नेता एकजुट होकर काम करेंगे. वहीं, पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हमारा एक ही सूत्र है और वो है लोगों की सेवा। हम सभी सहयोगी पार्टियों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करेंगे. जो भी लोग भारत के लोकतंत्र के लिए लड़ना चाहते हैं और संविधान को बचाना चाहते हैं, वे इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि, बुधवार देर रात सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीके शिवकुमार से बात की. इसके बाद ही शिवकुमार ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी जिद छोड़ी और डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए. इससे पहले कल राहुल गांधी ने भी आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक शिवकुमार से बातचीत की थी, इस मुलाकात में भी डीके को मनाने की काफी कोशिश हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय पर्यवेक्षकों के इनपुट के आधार पर कांग्रेस नेतृत्व ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने का फैसला लिया. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बेंगलुरु पहुंचे 3 पर्यवेक्षक- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह और पूर्व महासचिव दीपक बाबरिया ने सभी विधायकों से वन-टू-वन बात की. इसके बाद दिल्ली वापस आकर उन्होंने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी. इस रिपोर्ट में उन्होंने खड़गे को बताया कि कांग्रेस के करीब 90 विधायक सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी से चर्चा कर नए सीएम के नाम का फैसला लिया.
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…