Advertisement
  • होम
  • top news
  • ऐश्वर्या से शादी करूं और बच्चे… पूर्व पाक क्रिकेटर रज्जाक का घटिया बयान, भड़के फैंस तो अब मांगी माफी

ऐश्वर्या से शादी करूं और बच्चे… पूर्व पाक क्रिकेटर रज्जाक का घटिया बयान, भड़के फैंस तो अब मांगी माफी

नई दिल्ली: भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी लोग बौखलाए हुए हैं. वहां के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर राजनेता तक सभी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर अब्दुल […]

Advertisement
(अब्दुल रज्जाक-ऐश्वर्या राय बच्चन)
  • November 15, 2023 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी लोग बौखलाए हुए हैं. वहां के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर राजनेता तक सभी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसे लेकर क्रिकेट और फिल्मी जगत के फैंस उन पर भड़क उठे. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी अब्दुल रज्जाक के खिलाफ लोगों ने आवाज उठानी शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर लोगों ने पूर्व क्रिकेटर को जमकर ट्रोल कर शुरू कर दिया. इसके बाद अब अब्दुल रज्जाक ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है.

पूर्व क्रिकेटर ने मांगी माफी

फैंस द्वारा खूब खरी-खोटी सुनाए जाने के बाद अब अब्दुल रज्जाक ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि मैं उस वक्त क्रिकेट से जुड़ा हुआ उदाहरण दे रहा था. इसी दौरान मेरी जुबान फिसली और मैंने ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया. मेरा इरादा किसी का अपमान करने का बिल्कुल नहीं था. मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं. बता दें कि जब अब्दुल रज्जाक ऐश्वर्या राय के खिलाफ घटिया टिप्पणी कर रहे थे उस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ उमर गुल और शाहिद अफरीदी भी थे. दोनों खिलाड़ियों ने रज्जाक के बयान पर हंसते हुए तालियां बजाई थीं. मामला बढ़ने के बाद गुल और अफरीदी ने भी कहा कि रज्जाक को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी.

रज्जाक ने क्या कहा था?

बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब अब्दुल रज्जाक एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप में प्रदर्शन और कोचिंग रणनीतियों के बारे में बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा हम असल में अपने क्रिकेट प्रदर्शन को सुधारने और उसे मजबूत करने का इरादा नहीं रखते हैं. यह तो वैसा ही है कि आप ऐश्वर्या राय से शादी करें और सोचें कि आपको नेक स्वभाव वाला बच्चा मिलेगा. ऐसा नहीं होता है. सबसे पहले आपको अपने इरादों को ठीक करना होगा. रज्जाक की इस टिप्पणी पर भारत में लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना (यूबीटी) की सांसद ने प्रियंका चतुर्वेदी ने तो पूर्व पाक क्रिकेटर को छछूंदर तक कह दिया है.

Advertisement